कब से शुरू कर सकते हैं 16 सोमवार का व्रत | When to start 16 Somwar Vrat
16 सोमवार का व्रत सावन, वैशाख और मार्गशीर्ष के पहले सोमवार से शुरू किया जा सकता है. ऐसे में इस इस व्रत को सावन के पहले सोमवार से भी शुरू किया जा सकते हैं. इस व्रत को 16 सोमवार तक जरूर करना चाहिए. मान्यता है कि लगातार 16 सोमवार का व्रत रखने से भगवान शिव सहित मां पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है. जिसके परिणामस्वरूप भक्तों की इच्छा पूरी होती है.
Sawan 2022: पूरे सावन में इन राशि वालों को मिलेगा भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद, जानें कब-कब पड़ने वाला है सोमवार
16 सोमवार व्रत के दौरान क्या खाएं
16 सोमवार व्रत के दौरान फलाहार किया जा सकता है. ऐसे में आप इस व्रत में सेब, केला, अनार, संतरा का सेवन कर सकते हैं. व्रत के दिन अन्न ग्रहण नहीं किया जाता है. हालांकि कुछ लोग इस व्रत में दिन में फलाहार भी नहीं करते, सिर्फ शाम को एक फलाहार का सेवन करते हैं.
16 सोमवार व्रत की पूजा विधि | 16 Somvar Vrat Puja Vidhi
सोमवार व्रत के दिन सुबह उठकर नित्यकर्म से निवृत होने के बाद साफ वस्त्र धारण किए जाते हैं. इसके बाद घर के पूजा मंदिर या पूजन स्थल को साफ करके वहां दीप जलाया जाता है. सभी देवी-देवताओं को ध्यान करके उन्हें जल से अभिषेक किया जाता है. शिवलिंग पर गंगाजल या कच्चा दूध अर्पित किया जाता है. फिर भगवान शिव को फूल अर्पित किया जाता है. साथ ही उन्हें बेलपत्र भी चढ़ाया जाता है. इसके बाद भगवान शिव को भोग लगाया जाता है. अंत में भगवान शिव और मां पार्वती की आरती की जाती है.
Som Pradosh Vrat 2022: आषाढ़ सोम प्रदोष व्रत के दिन बन रहे हैं 4 शुभ योग, जानें पूजा-विधि
16 सोमवार व्रत पूजन सामग्री | 16 Somvar Vrat Pujan Samagri List
पुष्प, पंच फल पंच मेवा, रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, कुशासन, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान, बेलपत्र, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, जौ की बालें,तुलसी दल, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, ईख का रस, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार की सामग्री इत्यादि.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)