
अभिनेत्री केतकी चितले को हाल ही में जमानत मिली है.
नई दिल्ली:
अभिनेत्री केतकी चितले (Ketaki Chitale) को मई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार किया गया था. हालांकि अब केतकी चितले को जमानत मिल चुकी है और वो जेल से बाहर आ गई हैं. NDTV से खास बातचीत में चितले ने दावा किया कि उन्होंने तो सिर्फ पोस्ट को फेसबुक से कॉपी पेस्ट के बाद अपनी प्रोफाइल पर अपलोड किया था. साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ एक पोस्ट के लिए उनके खिलाफ 22 एफआईआर दर्ज की गई है.