Sunday, April 2, 2023

Amitabh Kant To Replace Piyush Goyal As New Sherpa Of G-20, Former CEO Of NITI Aayog – पीयूष गोयल की जगह अमिताभ कांत होंगे G-20 के नए शेरपा, नीति आयोग के रह चुके हैं CEO


पीयूष गोयल की जगह अमिताभ कांत होंगे G-20 के नए शेरपा, नीति आयोग के रह चुके हैं CEO

नई दिल्ली :

नीति आयोग के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत जी-20 के नये शेरपा होंगे, वह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का स्थान लेंगे. भारत इस साल जी-20 की अध्यक्षता संभालने वाला है, ऐसे में पूर्णकालिक शेरपा की जरूरत है. एक सूत्र ने कहा, ‘‘भारत इस साल जी-20 का अध्यक्ष बनने वाला है, ऐसे में शेरपा को देश के विभिन्न भागों में होने वाली कई बैठकों में शामिल होने की जरूरत है,” उसने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के पास नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में कई विभाग हैं, उन्हें इसके लिये भी काफी समय चाहिए, ऐसे में उनके लिये शेरपा की भूमिका निभाना कठिन है,”

यह भी पढ़ें

गोयल राज्यसभा में सदन के नेता समेत अन्य भूमिका भी निभा रहे हैं.शेरपा के रूप में लगातार विदेश यात्रा की जरूरत होती है. ऐसे में संसद सत्र के दौरान गोयल को परेशानी का सामना करना पड़ सकता था. सरकार गोयल को उनके विभागों पर ध्यान देने के लिए समय देना चाहती है. क्योंकि विभागों में उनका कार्य काफी अच्छा रहा है. एलईडी क्रांति,कोयला उत्पादन में तेज वृद्धि, भारतीय रेलवे को  दुर्घटना-मुक्त रखना जैसे कार्यों के कारण उनकी काफी प्रशंसा होती रही है.

कांत लगभग छह साल नीति आयोग के सीईओ रहे और पिछले महीने अपना विस्तारित कार्यकाल पूरा किया है.इससे पहले, केरल कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) में सचिव थे.

ये भी पढ़ें-

Video : गोवा कांग्रेस में टूट के आसार, बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कई विधायक



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,755FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime