मां दुर्गा की पूजा के लिए पूजन सामग्री | Gupt Navratri 2022 Puja Samagri List
अक्षत, आम के पत्ते, कलावा, गंगाजल, चंदन, नारियल (जल सहित), जौ, कपूर, मिट्टी या किसी शुद्ध धातु का कलश, सुपारी, गुलाल, पान के पत्ते, लौंग, इलायची, धूप, मिट्टी के दीपक, दुर्गा सप्तशती की किताब
Gupt Navratri 2022: आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का पहला दिन आज, जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और व्रत के नियम
ऐसे करें मां दुर्गा का श्रृंगार
मां दुर्गा की पूजा से पहले उनका श्रृंगार किया जाता है. इसके लिए सबसे पहले मां दुर्गा का चित्र रखा जाता है. लाल रंग के वस्त्र पर मां की तस्वीर को रखा जाता है. उसके बाद माता को लाल चुनरी चढ़ाई जाती है.
गुप्त नवरात्रि पूजा विधि | Gupt Navratri Puja Vidhi
मां दुर्गा की पूजा के लिए सुबह उठकर स्नान कर लें. इसके बाद पूजन स्थल को साफ कर वहां मां दुर्गा की तस्वीर स्थापित करें. लाल वस्त्र धारण करके मां की पूजा के लिए पूजन सामग्री एकत्रित कर लें. मिट्टी के बर्तन में जौ बोएं और 9 दिन तक इसमें पानी का छिड़काव करें. शुभ मुहूर्त में घटस्थापना करें. इसके लिए पहले कलश में शुद्ध जल भरें. कलश में आम का पल्लव रखें. उसके उपर नारियल रखें. कलश को लाल रंग के वस्त्र के लपेटकर कलावे से उसे बांधें. इसके बाद मां दुर्गा का आवाहन और ध्यान करने के बाद पूजा शुरू करें.
आज से शुरू हो रही है आषाढ़ गुप्त नवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त और माता के प्रिय भोग
ऐसे करें माता की आरती | Maa Durga Ki Aarti
प्रत्येक दिन पूजा की समाप्ति के बाद माता की आरती की जाती है. इसके लिए कपूर, घी की बाती के माता की आरती करें. साथ ही माता से सुख-समृद्धि की कामना करें. अष्टमी या नवमी को माता की पूजा के बाद कन्या पूजन करें. इस दिन माता को पूड़ी, चना और हलवा का भोग लगाएं. नवरात्रि के आखिरी दिन मां की पूजा के बाद घट विसर्जन करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)