Wednesday, March 22, 2023

Ashneer Grover Reveal When He Did Not Being Able To Afford Salman Khan For A Ad Fees More Then Rs 7 Crore Actor Manager Said Aap Bhindi Kharidne Aye Ho Kya – जब अशनीर ग्रोवर का सलमान खान की फीस सुन हो गया था ऐसा हाल, एक्टर के मैनेजर ने कहा था


जब अशनीर ग्रोवर का सलमान खान की फीस सुन हो गया था ऐसा हाल, एक्टर के मैनेजर ने कहा था- 'सर आप भिंडी खरीदने के लिए आए हो क्या ?'

नई दिल्ली:

शो शार्क टैंक के जज और बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर ने अपने साथ हुई एक मजेदार घटना के बारे में बताया, जो बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से जुड़ी हुई है. दरअसल  अशनीर ग्रोवर अभिनेता को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहते थे, लेकिन ऐड का बजट कम होने के कारण वह सलमान खान के मैनेजर से उनकी फीस कम करने को बोल रहे थे. इस पर भाईजान के मैनेजर ने अशनीर ग्रोवर को कहा था कि क्या भाई भिंडी खरीदने आए हो, जो इतना मोलभाव करोगे. 

यह भी पढ़ें

इस घटना के बारे में बिजनेसमैन ने हाल ही में एक कॉलेज के इवेंट में बताया. अशनीर ग्रोवर ने कहा, ‘2019 में सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर लिया. कोई सोच भी नहीं सकता था. तब मैं छोटी कंपनी था, मुझे रातभर में विश्वास बनाना था, तो मुझे लगा कि मैं सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर लेता हूं. अब सलमान की टीम को अप्रोच किया, तो वो बोले की 7.5 करोड़ लगेंगे, तो मैं कैलकुलेशन कर रहा था कि कंपनी का पूरा बजट 100 करोड़ है 7.5 उन्हें दूंगा, 1-2 करोड़ की ऐड बनेगा, फिर चलना भी तो है टीवी पर, तो मुझे 20 करोड़ का पंगा लगा और 100 करोड़ मेरी जेब में पड़े हैं, अगला दौर होगा नहीं होगा मुझे नहीं पता, लेकिन मैंने वो लिया पंगा और मैं सलमान को बोला काम कर दो भाई, तो वो 4.5 में मान गए.’

अशनीर ग्रोवर ने आगे कहा, ‘एक समय में तो उनका (सलमान खान) मैनेजर मुझे कहने लगा कि सर आप भिंडी खरीदने के लिए आए हो क्या, कितनी मंडवाली करोगे’, मैंने बोला है पैसे है ही नहीं दे नहीं सकता.’ सलमान खान के बारे में यह बात बताते हुए अशनीर ग्रोवर का वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. सलमान खान के फैंस भी वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. 

टीवी के मशहूर एक्टर करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश एक साथ आए नज़र





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,743FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime