
आईएनएस विक्रांत ने पूरा किया अपना चौथा परीक्षण
नई दिल्ली:
भारत में निर्मित एयक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत ने रविवार को समुद्री परीक्षण का चौथा चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. भारतीय नौसेना ने एक ट्वीट के जरिए इसकी सूचना दी. नौसेना ने अपने ट्विट में कहा कि इस परीक्षण के पूरा होने से पहले हमने ऑन बोर्ड एविएशन फैसिलिटी सहित सभी इक्विपमेंट को विभिन्न परिस्थितियों और चुनौतियों के मुताबिक परखा है. हम इस महीने के आखिर तक इस एयरक्राफ्ट कैरियर की डिलीवरी कर सकते हैं. इसके बाद ही अगस्त 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में इसकी कमीशनिंग की जा सकेगी.
यह भी पढ़ें
Indigenous Aircraft Carrier #Vikrant successfully completed 4th phase of Sea Trials
Integrated trials of major eqpt & systems, incl key aviation eqpt undertaken with further enhancement in performance, towards delivery of the largest indigenous warship in #AzadiKaAmritMahotsavpic.twitter.com/Kv3OlUJuV9
— SpokespersonNavy (@indiannavy) July 10, 2022
बता दें नौसेना ने ये जानकारी देते समय आईएनएस विक्रांत की दो फोटो भी साझा की है. पहली तस्वीर में विक्रांत को दूर से दिखाया गया है जबकि दूसरी तस्वीर में इसपर ध्रुव हेलीकॉप्टर को उतरते हुए दिखाया जा रहा है. आईएनएस विक्रांत भारत में निर्मित एयक्राफ्ट कैरियर है. यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे जटिल युद्धपोत है जिसे 1971 के युद्ध में अपने नाम की महत्वपूर्ण भूमिका के 50 साल बाद, पिछले साल अगस्त में अपने पहले समुद्री परीक्षणों पर डिजाइन और निर्मित किया गया था.