Monday, October 2, 2023

Balasaheb Memorial Site Will Be A Place Of Inspiration And Enthusiasm Uddhav Thackeray – प्रेरणा और स्फूर्ति का स्थान होगा बाला साहेब का स्मारक स्थल: उद्धव ठाकरे


'प्रेरणा और स्फूर्ति का स्थान होगा बाला साहेब का स्मारक स्थल': उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा कि बाला साहेब का पुतला नहीं होगा, क्योंकि ये कोई म्यूजियम नहीं है. (फाइल फोटो)

मुंबई:

शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाला साहेब ठाकरे के स्मारक को लेकर उनके बेटे उद्धव ठाकरे ने शनिवार को मुंबई में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 10 साल हो गए हैं, लोग पूछते हैं कि बाला साहेब का स्मारक कब बन रहा है. आज हमने वीडियो के जरिए बेसिक प्रेजेंटेशन दिया है. उन्होंने कहा कि कई लोग पूछते हैं कि पुतला कहां होगा? मेरा जवाब है कि पुतला नहीं होगा, क्योंकि ये कोई म्यूजियम नहीं है. स्फूर्ति स्थान होगा.

यह भी पढ़ें

उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो भी एक बार शिवसेना प्रमुख का स्मारक देखने आएगा, उसे एक स्फूर्ति और प्रेरणा मिलेगी. अगर उसके मन में कहीं कोई दुख होगा, वो सोचता होगा कि अब कुछ बचा नहीं है. वहां जाकर फिर से उठ खड़ा होगा. ये हमारी कोशिश है.

आपकी ऊर्जा के सवाल पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरी ऊर्जा कभी कम नहीं होती, क्योंकि बाला साहेब मेरे भीतर हैं. उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से बाला साहेब के पुराने भाषणों और वीडियो अगर हो तो देने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप सभी स्मारक समिति के सदस्य हैं.

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आपके मन में जो भी बाला साहेब के स्मारक में देखने की अपेक्षा और इच्छा है, उस संबंध में जो भी आपके पास मटेरियल है, उसे हमारे पास देने की कृपा करें. उद्धव ठाकरे ने कहा कि स्मारक में शिवसेना के सभी मुख्यमंत्रियों का जिक्र होगा, लेकिन शिवसेना का नाम लेकर तोतए गिरी करने वाले नहीं होंगे.

वहीं सुभाष देसाई ने कहा कि सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है. स्मारक बनाने की पूरी संकल्पना और निधि भी राज्य सरकार ही दे रही है. अगले साल मई तक स्मारक की इमारत का निर्माण पूरा होगा.

Featured Video Of The Day

तमिलनाडु के ऊटी में स्थित एक गोल्फ कोर्स में दिखा शेर



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime