Saturday, June 10, 2023

Bengal Mamata Government Breached Loan Limit With Reserve Bank Says BJP Suvendu Adhikari – बंगाल: ममता सरकार ने RBI से मांगा 10 हजार करोड़ का लोन, शुभेंदु अधिकारी का दावा


बंगाल: ममता सरकार ने RBI से मांगा 10 हजार करोड़ का लोन, शुभेंदु अधिकारी का दावा

शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से बीजेपी के विधायक हैं.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से 10 हजार करोड़ रुपये के कर्ज का अनुरोध किया है. बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और नंदीग्राम के विधायक शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari ) ने ट्वीट कर यह दावा किया है. इसके साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अनुरोध किया है कि पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध को स्वीकार नहीं करें, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस की सरकार सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर रही है. इस राशि का इस्तेमाल विकास के लिए नहीं कर लाभकारी योजनाओं में की जाएगी और इनका गलत इस्तेमाल होगा.

यह भी पढ़ें

नंदीग्राम से बीजेपी विधायक अधिकारी ने ट्विटर पर यह आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल ने आरबीआई से 10000 करोड़ रुपये का कर्ज देने का अनुरोध किया है. दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से राज्य पहले ही अपनी उधारी सीमा को पार कर चुका है.

शुभेंदु अधिकारी ने इसके साथ ही आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार ने पहले एफआरबीएम अधिनियम के तहत उधार की सीमा का उल्लंघन कर चुकी है और पश्चिम बंगाल पर करीब छह लाख करोड़ रुपये का कर्ज पहले से ही है.

उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्रालय से आग्रह किया कि पश्चिम बंगाल को अपनी भूमि नीति में संशोधन कर आंतरिक राजस्व जुटाने की सलाह दी जाए. पश्चिम बंगाल की वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य ने अधिकारी के आरोपों को नकारते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को बंगाल का बकाया देना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-

‘मेरे शरीर को मत छुओ, मैं एक पुरुष हूं’ : BJP नेता की इस टिप्पणी पर TMC ने कसा तंज

अमित शाह से मिले शुभेंदु अधिकारी, बंगाल में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर की बात





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,802FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime