Friday, June 9, 2023

Bihar BEd Exam Result 2022: Result Of BEd Joint Entrance Examination Declared, Jaishankar Kumar In Mens Category And Rupali Kumari Topped In Womens Category – Bihar BEd Exam Result 2022: बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, पुरुष वर्ग में जयशंकर कुमार और महिला वर्ग में रुपाली कुमारी ने किया टॉप


Bihar BEd Exam Result 2022: बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, पुरुष वर्ग में जयशंकर कुमार और महिला वर्ग में रुपाली कुमारी ने किया टॉप

Bihar BEd Exam Result 2022: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

नई दिल्ली:

Bihar BEd Exam Result 2022: बिहार में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. दो वर्षीय बीएड और शिक्षाशास्त्री के संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET BEd 2022) के नतीजों को कल जारी किया गया है. बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम (Bihar BEd Exam Result 2022) तय तिथि से दो दिन पहले जारी किया गया है. ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU), दरभंगा ने बिहार बीएड संयुक्ट प्रवेश परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी किया है. इस परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई 2022 को राज्य के विभिन्न जिलों में किया गया था. बिहार बीएड संयुक्ट प्रवेश परीक्षा 2022 का आंसर-की 7 जुलाई 2022 को जारी किया गया था. आंसर-की जारी होने के बाद रिजल्ट की घोषणा की गई है. 

यह भी पढ़ें

इस परीक्षा में पुरुष वर्ग में समस्तीपुर जिला के महथी गांव निवासी जयशंकर कुमार और महिला वर्ग में मधेपुरा की रुपाली कुमारी ने टॉप किया है. बीएड के संयुक्त प्रवेश परीक्षा में जयशंकर कुमार को 97 अंक और रुपाली कुमारी को 93 अंक प्राप्त हुए हैं. जबकि दो वर्षीय बीएड और शिक्षाशास्त्री के संयुक्त प्रवेश परीक्षा  में शिक्षाशास्त्री में पुरुष कैटेगरी में दीपक पटेल और महिला कैटेगरी में कौशिकी कुमारी ने टॉप किया है.

ये भी पढ़ें ः Bihar DElEd 2022: डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की डेट बढ़ाई, इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई 

Bihar BEd Exam Result 2022: 95.01 पुरुष और 80.53 महिला सफल

इस परीक्षा (Bihar BEd Exam Result 2022) में पुरुष कैटेगरी में 95.01 और महिला कैटेगरी में 80.53 प्रतिशत उम्मीदवारों ने सफलता पाई है. बीएड एवं शिक्षाशास्त्री के संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर एसपी सिंह ने जारी किया है.

Bihar BEd Exam Result 2022: बता दें कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में कुल 16838 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 147525 यानी 87.61 प्रतिशत उम्मीदवार सफल रहे हैं.कैटेगरी वाइज पुरुष वर्ग में 82372 में 78258 यानी 95.01 प्रतिशत पुरुष और महिला कैटेगरी में शामिल 86009 उम्मीदवारों में से 69266 यानी 80.53 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है. ट्रांसजेंडर कैटेगरी में भी एक उम्मीदवार सफल हुआ है.

शिक्षाशास्त्री में शामिल 211 उम्मीदवारों में से 144 यानी 68.25 प्रतिशत उम्मीदवारों को Bihar BEd Exam Result 2022 में सफलता मिली है. पुरुष कैटेगरी में 144 में 100 यानी 69.44 प्रतिशत तथा महिला कैटेगरी में 67 में 44 यानी 65.67 प्रतिशत उम्मीदवार सफल हुए हैं. बता दें कि दो वर्षीय बीएड और शिक्षाशास्त्री के संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( CET BEd 2022) का परिणाम निर्धारित तिथि से पहले ही जारी कर दिया गया है. जल्द ही काउंसलिंग की तारीखें जारी की जाएंगी.Bihar DElEd Registration 2022: बिहार डीएलएड (फेस टू फेस) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, अप्लाई करने का तरीका यहां से जानें 



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime