
बिटसैट हॉल टिकट 2022 ऑफिसियल वेबसाइट bitsadmission.com से डाउनलोड करें
नई दिल्ली :
BITSAT 2022 Admit Card: बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट (BITSAT) 2022 का एडमिट कार्ड आज 25 जून को जारी कर दिया गया है. बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स) पिलानी ने ऑफिसियल वेबसाइट bitsadmission.com पर बिटसैट एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बिटसैट हॉल टिकट 2022 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करने की आवश्यकता पड़ेगी. केवल वे आवेदक जिन्होंने बिटसैट 2022 स्लॉट बुकिंग पूरी की है, वे बिटसैट एडमिट कार्ड (BITSAT 2022 Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं.