Tuesday, March 28, 2023

CBI Team Probing Sonali Phogats Death Reaches Goas Curlies Club


खास बातें

  • सीबीआई और एफएसएल की करीब 25 लोगों की टीम कर रही जांच
  • कर्लिज क्लब के स्टाफ से पूछताछ, बयान दर्ज किए जा रहे
  • पूरे रेस्टरो बार की 3D मैपिंग कर रही एफएसएल की टीम

नई दिल्ली :

सोनाली फोगाट की मौत के मामले (Sonali Phogat death Case) की जांच कर रही CBI की टीम आज गोवा के कर्लिज क्लब पहुंची. इसी क्लब में पार्टी के दौरान सोनाली को ड्रग देने का खुलासा हुआ था. इस क्लब का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. उसमें आरोपी सुधीर बोतल से सोनाली को ड्रग देता हुआ दिखाई दिया था. इसी क्लब में सोनाली की हालत खराब हुई थी. यह क्लब विवादों में रहा है.

यह भी पढ़ें

सीबीआई की टीम 11 बजे कर्लिज रेस्टरो बार में पहुंची. सीबीआई की यह टीम करीब 25 लोगों की है. इसमें FSL की टीम भी शामिल है. एक टीम कर्लिज के स्टाफ से पूछताछ कर रही है और बयान दर्ज कर रही है. FSL की टीम उस बाथरूम से सुबूत जुटा रही है जहां सोनाली करीब दो घंटे तक रही. बाथरूम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जा है. इसके अलावा एक टीम पूरे रेस्टरो बार की 3D मैपिंग कर रही है. 

कल सीबीआई की टीम करीब 10 घंटे तक ग्रैंड लियॉनी रिजॉर्ट में रही थी. वहां भी सोनाली और सुधीर सांगवान के कमरों की 3D मैपिंग की गई और वीडियोग्राफी की गई. इसके अलावा रिजॉर्ट के स्टाफ से पूछताछ की गई और उनके बयान दर्ज किए गए.



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,752FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime