Thursday, June 8, 2023

Cg Jaspur Anganwadi Worker Recruitment [भर्ती] 2021

Cg Jaspur Anganwadi Worker Recruitment – 2020-21 के लिए  एकीकृत बाल विकास परियोजना पत्थलगांव (छ.ग.)  के माध्यम  से  Anganwadi Worker Recruitment vacancy 2020  के 22  पदों को  फ़िलअप करने के लिए  Chhattisgarh advertisement notification 2020 जारी हुआ है

Cg Jaspur Anganwadi Worker Vacancy in Chhattisgarh की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवा उम्मीदवार को  Cg Jaspur Anganwadi Worker Recruitment  Vecancy in Chhattisgarh 2020-21 के महिला बाल विकास विभाग मे छत्तीसगढ़ शासन नौकरी के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करता है

Cg Jaspur Anganwadi Worker Recruitment – 2020-21   के  भर्ती  के लिए पात्र अभ्यर्थी उम्मीदवार  आवेदन पत्र भरने की  अंतिम तिथि  से पहले  Jashpur Chhattisgarh के  आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Cg Jaspur Anganwadi Worker Recruitment में  Offline Application Form भर कर डाक द्वारा  आवेदन कर सकते हैं  |

Cg Jaspur Anganwadi Worker Recruitment ( Advertisement No.)

क्रमांक/295/आई.सी.डी.एस. / 2020-21

Cg Jaspur Anganwadi Worker Recruitment (Important Dates)

  • प्रारंभिक तिथि : 29 अगस्त 2020
  • अंतिम तिथि : 12 सितंबर 2020

Cg Jaspur Anganwadi Worker Recruitment (Vacancy Details) :

क्र.रिक्त आंगनबाड़ी केंद्र का नामग्राम पंचायत / नगरिय निकाय का नामग्राम वार्ड का नामपद का नाम
12345
1चिड़रापारानगर पंचायत पत्थलगांववार्ड क्रमांक – 07कार्यकर्ता – 01 पद
2राजारामपारानगर पंचायत पत्थलगांववार्ड क्रमांक – 03कार्यकर्ता – 01 पद
3सुकबासुपारानगर पंचायत पत्थलगांववार्ड क्रमांक – 12कार्यकर्ता – 01 पद
4प्रेमनगरनगर पंचायत पत्थलगांववार्ड क्रमांक – 13कार्यकर्ता – 01 पद
5किलकिलाकिलकिलाकिलकिलाकार्यकर्ता – 01 पद
6नीचेपारा(झक्कड़पुर)झक्कड़पुरझक्कड़पुरकार्यकर्ता – 01 पद
7पतरपालीपतरपालीपतरपालीकार्यकर्ता – 01 पद
8बहनांटांगरबहनांटांगरबहनांटांगरकार्यकर्ता – 01 पद
9बंडोपारानगर पंचायत पत्थलगांववार्ड क्रमांक – 08सहायिका – 01 पद
10थानापारानगर पंचायत पत्थलगांववार्ड क्रमांक -11सहायिका – 01 पद
11आदर्शनगरनगर पंचायत पत्थलगांववार्ड क्रमांक -07सहायिका – 01 पद
12चौधरीपारानगर पंचायत पत्थलगांववार्ड क्रमांक -11सहायिका – 01 पद
13बाजारपारानगर पंचायत पत्थलगांववार्ड क्रमांक -10सहायिका – 01 पद
14सुकबसुपरानगर पंचायत पत्थलगांववार्ड क्रमांक -12सहायिका – 01 पद
15जोराडोरजोराडोरजोराडोरसहायिका – 01 पद
16मुड़ापारासुसड़ेगासुसड़ेगासहायिका – 01 पद
17बहनांटांगरबहनांटांगरबहनांटांगरसहायिका – 01 पद
18सुकबसुपारा मिनीखरकट्टाखरकट्टामिनी कार्यकर्ता – 01 पद
19भाठीडोबरी मिनीगोढ़ीकलागोढ़ीकलामिनी कार्यकर्ता – 01 पद
20नवापारा मिनीइंजकोइंजकोमिनी कार्यकर्ता – 01 पद
21कंवरपारा मिनीकेराकछारकेराकछारमिनी कार्यकर्ता – 01 पद
22संजयपारा मिनीगालागालामिनी कार्यकर्ता – 01 पद

Cg Jaspur Anganwadi Worker Recruitment (Post Wise Vacancy Details):

क्र.पद का नामपदों की संख्यानिर्धारित पद के लिए शैक्षणिक योग्यता
1आंगनबाड़ी कार्यकर्ता0812वीं अथवा 11 वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण
2आंगनबाड़ी सहायिका0912वीं अथवा 11 वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण
3आंगनबाड़ी मिनी कार्यकर्ता058 वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण

Cg Jaspur Anganwadi Worker Recruitment  (Age Limit on 29 August 2020)

  • न्यूतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 44 वर्ष
  • स्थानीय आवेदकों के आयु मे छूट से संबधित जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को पढ़िये

Cg Jaspur Anganwadi Worker Recruitment (Application Fee details)

  • सामान्य :  0/- रुपये
  • अन्य पिछड़ा वर्ग : 0/- रुपये
  • अनुसूचित जाति : 0/- रुपये
  • अनुसूचित जनजाति : 0/- रुपये

Cg Jaspur Anganwadi Worker Recruitment (List of required Certificates)

  • शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र
  • स्थानीय निवास होने संबंधी प्रमाण पत्र
  • प्रभावशील गरीबी रेखा की सूची का प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति / जनजाति होने का प्रमाण पत्र
  • विधवा / परित्यक्ता / तलाकशुदा होने के संबंध मे प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति / जनजाति के कन्या आश्रम मे पढे होने का प्रमाण पत्र
  • पूर्व मे कार्यरत अनुभवी कार्यकर्ता / सहायिका / सहसहायिका आदि होने का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड की छाया प्रति

Cg Jaspur Anganwadi Worker Recruitment (How to Apply)

पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज़ स्वप्रमाणित संलग्न कर डाक के माध्यम से अथवा कार्यालयीन समय मे स्वयं उपस्थित होकर 29 अगस्त 2020 से 12 सितंबर 2020 सायं 5:30 बजे तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना पत्थलगांव (छ.ग.) पिन 496118 के पते पर जमा कर सकते हैं |

Cg Jaspur Anganwadi Worker Recruitment (Selection  Procedure)

चयन प्रक्रिया से संबन्धित जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को पढ़िये

महत्वपूर्ण लिंक (External Links)

  • आधिकारिक अधिसूचना के लिए : यहाँ क्लिक करें
  • आधिकारिक वेबसाइट मे जाने के लिए : यहाँ क्लिक करें
  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक अधिसूचना मेँ निर्धारित प्रारूप फॉर्म को भरकर ऊपर दिये गए पते पर डाक या स्वयं जाकर जमा कर दीजिये
Cg Jaspur Anganwadi Worker Recruitment

आवश्यक निर्देश (Necessary Instructions)

आवेदकों  से निवेदन है की Cg Jaspur Anganwadi Worker recruitment 2021के लिए ofline apply करने से पहले आधिकारिक विज्ञापन के सभी बिन्दुओं का जांच परख कर ले  जैसे शैक्षणिक योग्यता, अतिरिक्त डिप्लोमा, पदों की संख्या, चयन प्रक्रिया, सैलरी,  नौकरी विवरण, अंतिम तिथि, और आवेदन  करने की प्रक्रिया इत्यादि तत्पश्चात ही आवेदन करें |  हम सभी आवेदकों को findjobalert की ओर से  उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देना चाहते हैं  और हम चाहते है की  इस नोटिफ़िकेशन को पढ़ने वाला व्यक्ति जनहित में अपने समस्त दोस्त भाई बंधुओं से पोस्ट को social networking के माध्यम से share जरूर करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,804FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime