CG MPW recruitment 2021: संचलनालय स्वस्थ्य सेवायें, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जिला स्तरीय ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष (Gramin Swasthya sanyojak Male ) के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया है अतः जिसके लिए छत्तीसगढ़ के स्थानीय / मूल निवासी पात्र अभ्यर्थियों से ऑन-लाइन मोड मे आवेदन आमंत्रित किया गया है |
Mpw Vacancy in Chhattisgarh की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवा उम्मीदवार को Multi Purpose Health Worker Health Department Recruitment Chhattisgarh नौकरी के लिए अवसर प्रदान करता है
CG MPW vacancy सीधी भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक अंतिम तिथि या उससे पूर्व आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर CG MPW Online Application Form आवेदन कर सकते हैं | अभ्यर्थियों से निवेदन है की Cg Mpw Recruitment के लिए आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक विज्ञापन का सभी बिन्दुओं का भली भांति से अवलोकन करें जैसे पात्रता मानदंड, वेतन, कुल रिक्तियां, चयन प्रक्रिया, नौकरी विवरण, अंतिम तिथि, और आवेदन प्रक्रिया जैसे अन्य महत्वपूर्ण तत्पश्चात ही आवेदन करें | हम सभी उम्मीदवारों को findjobalert के माध्यम से शुभकामनाएं देना चाहते हैं।
CG MPW recruitment (Details Of Vacancy to be recruitment)
विभाग का नाम | स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ |
संस्था का नाम जो परीक्षा आयोजित करेगी | संचलनालय स्वस्थ्य सेवायें, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन |
पद का नाम | ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक “पुरुष” |
पदों की संख्या | 350 पद |
वेतनमान | 5200-20200 ग्रेड वेतन 2200 (लेवल -05) |
शैक्षणिक योग्यता | 12 जीव विज्ञान विषय के साथ बहिउद्देशीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण मे 1 वर्षीय डिप्लोमा और अभयर्थी को छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल मे पंजीकृत होना चाहिए |
नौकरी करने का स्थान | 27 जिला मुख्यालय |
आवेदन पत्र भरने की आरंभिक तिथि | 17 अगस्त 2021 |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 30 अगस्त 2021 |
CG MPW recruitment (District Wise Vacancy details):
आवेदन करने से पूर्व व्रिस्तृत जानकारी जिलेवार एवं संवर्गवार पद की स्थिति अवश्य देख लेवें | जिस जिले के लिए आवेदन कर रहें हैं, उस जिले मे आपके संवर्ग का पद रिक्त होने पर ही आवेदन करें अन्यथा आवेदन न करें |
जिला | पदों की संख्या |
गरियाबंद | 30 |
कवर्धा | 20 |
बालोद | 15 |
बेमेतरा | 27 |
मुंगेली | 10 |
कोरबा | 39 |
रायगढ़ | 12 |
बस्तर | 30 |
कोंडा | 25 |
बीजापुर | 25 |
कांकेर | 10 |
दांतेवाड़ा | 21 |
सुकमा | 21 |
नारायणपुर | 20 |
बलरामपुर | 20 |
जशपुर | 25 |
CG MPW recruitment (Education Qualification) :
- जीव विज्ञान विषय के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा(10+2) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
- प्रशिक्षण केंद्र से बहुद्देषीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण मे 1 वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष परीक्षण जिसे राज्य सरकार द्वारा मान्यता दी हो, उत्तीर्ण होना चाहिए, एवं
- अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल मे पंजीकृत होना चाहिये |
- • अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल मे पंजीकृत होना चाहिये|
CG MPW recruitment ( Age Limit )
• दिनांक 01.01.2021 को उम्मीद्वार के आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष (छ.ग. के स्थानीय निवासियों के लिए) से अधिक नही होना चाहिए।
CG MPW recruitment (Selection Process)
- शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जवेगी
- 12 वीं कक्षा के कुल प्राप्तांकों के प्रतिशतों का 50 अंक प्रावधानित है
- बहुद्देषीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण मे 1 वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष परीक्षण पाठ्यक्रम का कुल प्राप्तांकों के प्रतिशतों का 35 अंक अंक प्रावधानित है |
- अनुभव के अंक छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थाओं मे कार्य करने हेतु प्रतिवर्ष 03 अंक का मान से अधिकतम 15 अंक प्रावधानित है |
- न्यूतम शैक्षणिक योग्यता के अंक एवं अनुभव के अंक के योग के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जवेगी |
- रिक्त पदों पर चयन का आधार मेरिट होगा तथा मेरिट सूची जिलेवार संवर्ग वार जारी की जावेगी |
CG MPW recruitment? (How to Apply Online)
- नीचे दिये हुए downloads official Notification में click here लिंक को क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना सावधानी पूर्वक जांच परख करें
- cghealth.nic.in पोर्टल मे ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक “पुरुष “/एम.पी.डब्लू.(पुरुष) सेक्शन मे ऑनलाइन आवेदन (Apply Online) पर क्लिक करें
- अब आपके समक्ष registration form open होगा इसे सावधानी पुर्वर्क भरें
- उसके बाद आप Fill Your Application here form मे पहुच जाएंगे फिर form को कंप्लीट करने
- ऑनलाइन भरे गए आवेदन का प्रिंट आउट निकाल कर स्वयं हस्ताक्षर कर हस्ताक्षरित प्रति स्कैन कर ऑनलाइन अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाना होगा
महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
