Sunday, April 2, 2023

China Is The Biggest Threat To The World, Says Actor Richard Gere While Talking To NDTV – चीन दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा, NDTV से बात करते हुए अभिनेता रिचर्ड गेयर ने कहा


नई दिल्ली:

अभिनेता रिचर्ड गेयर अक्सर मानवाधिकारों को लेकर अपनी राय रखते रहते हैं. तिब्बती लोगों के मानवाधिकारों और सांस्कृतिक अस्तित्व की रक्षा को लेकर एनडीटीवी के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘चीन दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा.’ उन्होंने कहा कि तिब्बत के लिए अंतर्राष्ट्रीय अभियान के प्रमुख ने कहा कि श्रीलंका संकट का हवाला देते हुए भारत को चेतावनी दी कि  कैसे चीन किसी देश में जाता है और  आर्थिक तौर पर कब्जा कर लेता है. साथ ही उन्होंने कहा कि चीन अपने पड़ोसी देशों के साथ सीमाओं का लगातार उल्लंधन कर रहा है.

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि  चीन अभी भी दलाई लामा को लेकर बहुत असुरक्षित है और इसलिए वे ऐसा व्यवहार करते हैं. उनका सर्विलांस बजट किसी के भी मिलिट्री बजट से बड़ा है. कोई भी देश ऐसा तब ही कर सकता है जब वो अपने आप को असुरक्षित मानता हो.उन्होंने कहा कि दलाई लामा ने खुद को पूरी तरह से सच्चा, ईमानदार और प्रामाणिक व्यक्ति साबित किया है.

उन्होने कहा कि दलाई लामा ने एक योगी तौर पर अपने आप को स्थापित किया है. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा यह कहना कि अगला दलाई लामा कौन होगा उसे वो चुनना चाहते हैं के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बेहद हास्यासपद है. एक नास्तिक संगठन यह बात कह रहा है कि यह तय करना दलाई लामा पर निर्भर नहीं है कि उनका जन्म कहां हुआ है. यह बात सिर्फ और सिर्फ हंसने योग्य है.अभिनेता रिचर्ड गेयर ने एनडीटीवी डायलॉग्स पर अपनी बुद्धिज्म जर्नी को लेकर भी बात की.



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,755FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime