Monday, October 2, 2023

Cloudburst Near Amarnath Shrine In Jammu And Kashmir – अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने और बाढ़ से चार की मौत, खास बातें…


अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने और बाढ़ से चार की मौत, खास बातें...

प्रतीकात्‍मक फोटो

नई दिल्‍ली :
जम्‍मू-कश्‍मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को बादल फटने की खबर है. घटना में चार लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है.घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. बादल फटने की घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्‍य एजेंसियों की मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

  2. बादल फटने का शब्‍द  सीमित भौगोलिक क्षेत्र में बेहद भारी बारिश के तौर पर इस्‍तेमाल किया जाता है.  

  3. अमरनाथ यात्रा को इससे पहले इस सप्‍ताह खराब मौसम के कारण सस्‍पेंड करना पड़ा था.

  4. पवित्र गुफा की यात्रा दो आधार शिविरों -अनंतनाग जिले के पहलगाम में नुनवानकैंप और गांदरबल जिले के बालटाल शिविर से शुरू हुई थी. तीर्थयात्रियों का पहला जत्था पिछले सप्‍ताह गुरुवार को पहलगाम आधार शिविर पहुंचा था.

  5. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिये 43 दिन की वार्षिक यात्रा दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारंपरिक 48 किलोमीटर के नुनवान मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर के बालटाल मार्ग से 30 जून को शुरू हुई थी. 

  6. अभी तक हजारों तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं. अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी.



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime