
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
पटना:
बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के फूलपुर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के कयासों पर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विराम लगा दिया. एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटने के दौरान उन्होंने पत्रकारों द्वारा इस संबंध में पूछे गए सवालों पर कहा, ” अरे ऐसे ही झूठमूठ का… हमको भी आश्चर्य होता है. ये सब बेकार बात है. मेरी रुचि एक ही चीज में है कि ज्यादा से ज्यादा दलों को एक साथ लाए. जितने दल एक साथ आएंगे उतना ही अच्छा है. मुझे खुद के लिए कुछ नहीं चाहिए, मुझे नई पीढ़ी के लिए काम करना है.”