कर्नाटक बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी, 10वीं की परीक्षा अप्रैल से
अलॉटमेंट रिजल्ट के जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को 30 अक्टूबर और 1 नवंबर (शाम 5 बजे) के बीच फ्रीज, फ्लोट, स्लाइड, सरेंडर, विदड्रॉ या एग्जिट के माध्यम से काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने होगा. ये प्रक्रिया शाम 5 बजे से शुरू है. बता दें कि सीट स्वीकार करने और दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 1 नवंबर है. वहीं दस्तावेज़ सत्यापन अधिकारी (सीएसएबी स्पेशल राउंड- I) के प्रश्नों का उत्तर देने की अंतिम दिन 2 नवंबर 2022 है. सीएसएबी के लिए स्पेशल राउंड 2 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 3 नवंबर 2022 को जारी किए जाएंगे.
MHT CET 2022: एमएचटी सीईटी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक
सीएसएबी 2022 का स्पेशल राउंड दौर एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी, एसपीए और जीएफटीआई के लिए आयोजित किए जाते हैं, जो सभी जोसा राउंड (आईआईटी के अलावा) के पूरा होने के बाद होते हैं. सीएसएबी राउंड 1 काउंसलिंग से नाम वापस लेने वाले उम्मीदवार राउंड 2 की काउंसलिंग में हिस्सा नहीं लेंगे.
CSAB Special Round I रिजल्ट इस लिंक से चेक करें
CSAB 2022 Special Round: ऐसे चेक करें अलॉटमेंट लिस्ट
1.सबसे पहले सीएसएबी की आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in पर जाएं.
2.फिर होमपेज पर राउंड 1 रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
3.अब आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करें.
4.अंत में सबमिट करें और रिजल्ट देखें.
DU UG Admission 2022: रात 10 बजे जारी हुई दाखिले की दूसरी लिस्ट, सीट एक्सेप्ट करने का मौका इस डेट तक
Video: गुजरात हादसा : मोरबी में पुल टूटने से बड़ा हादसा, 90 से अधिक लोगों की मौत, कई घायल