Friday, June 9, 2023

Curd Face Packs For Glowing Skin, Dahi Ke Face Packs  – Glowing Skin के लिए हफ्ते में एक बार लगा लें यह फेस पैक, त्वचा पर चांदी सी दिखने लगेगी चमक 


Glowing Skin के लिए हफ्ते में एक बार लगा लें यह फेस पैक, त्वचा पर चांदी सी दिखने लगेगी चमक 

Glowing Skin Home Remedies: त्वचा को निखारता है यह फेस पैक. 

खास बातें

  • इस तरह दूर होंगी स्किन की दिक्कतें.
  • चेहरे पर आएगा निखार.
  • यह फेस पैक दिखाता है कमाल.

Skin Care: मौसम चाहे कोई भी हो स्किन को सही देखभाल की जरूरत होती ही है. फेस पैक (Face Pack) लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपनी स्किन टाइप और समस्या के अनुसार इसे बना सकते हैं. सभी की स्किन के लिए अलग-अलग तरह के फेस पैक्स हो सकते हैं. हालांकि, कुछ ऐसी चीजें हैं जो लगभग हर स्किन टाइप (Skin Type) के लिए अच्छी साबित होती हैं जैसे दही. आज हम यही जानेंगे कि स्किन के लिए दही (Curd) से किस तरह फेस पैक बनाकर चेहरा निखारा जा सकता है और त्वचा संबंधी दिक्कतों को दूर किया जाता है. 

यह भी पढ़ें

फटी एड़ियों से हो चुकी हैं परेशान तो जरा आजमाकर देख लें रसोई की यह चीज, Cracked Heels बन जाएंगी मुलायम

निखरी त्वचा के लिए दही का फेस पैक | Curd Face Pack For Glowing Skin 

दही और शहद 


इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच दही में एक चम्मच भरकर शहद (Honey) मिला लें. अब इस पैक को चेहरे पर लगभग 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. यह नॉर्मल स्किन टाइप के लिए सबसे अच्छा है. 

दही और हल्दी 


चेहरे पर इस फेस पैक को 15 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा चमक उठता है. इसे बनाने के लिए आधा चम्मच हल्दी को 2 चम्मच दही में मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखें. यह पैक हर स्किन टाइप के लिए अच्छा है. 

दही और नींबू 

ऑयली स्किन (Oily Skin) के लिए यह फेस पैक सबसे अच्छा है. इसे तैयार करने के लिए एक चम्मच नींबू के रस को दही में मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें. इस फेस पैक को धोने के बाद त्वचा खिली-खिली दिखती है. 

दही और ओट्स 

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो यह फेस पैक आपके लिए परफेक्ट है. बराबर मात्रा में ओट्स और दही को मिलाकर चेहरे पर तबतक लगाकर रखें जबतक कि यह सूख ना जाए. इसके बाद इसे अच्छे से धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें. इस फेस पैक को स्क्रब की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 

इस हरियाली तीज हाथों पर बनाएं ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन, हर कोई करेगा आपकी ही हथेलियों का दीदार

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime