
दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पीएम मोदी से मुलाकात की.
नई दिल्ली:
दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने बुधवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की और उनसे ‘मार्गदर्शन और आशीर्वाद’मांगा. सक्सेना ने प्रधानमंत्री को इस अवसर पर एक स्मृति चिह्न भी भेंट किया. बैठक के बाद सक्सेना ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की. उनसे मूल्यवान मार्गदर्शन और आशीर्वाद मांगा.’
Called on the Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi Ji.
Sought his valued guidance and blessings. pic.twitter.com/lx7avLJj8B
— LG Delhi (@LtGovDelhi) July 13, 2022
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्यपाल ने दिल्ली के विकास और अन्य मुद्दों पर भी बात की. साथ ही दिल्ली के विकास के लिए पीएम मोदी मार्गदर्शन लिया. यह मुलाकात गुरु पूर्णिमा के अवसर पर की गई है.
ये भी पढ़ें:
“नए बने राष्ट्रीय चिन्ह में शेर के दांत में है थोड़ा अंतर”: देखें सारनाथ म्यूजियम से NDTV की रिपोर्ट
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)