Sunday, October 1, 2023

Delhi MCD Election 2022 AAP Launches Poll Campaign Targeted Bjp On Landfill Issue – दिल्ली MCD चुनाव: AAP ने लॉन्च किया कैंपेन, सुकेश चंद्रशेखर को बताया BJP का स्टार कैंपेनर


गोपाल राय ने आगे कहा- ‘BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा MCD का 15 साल का एक काम नहीं गिना पाए. BJP ने एकीकरण के नाम पर चुनाव टाला है. बीजेपी अपने सर्वे में बार-बार फैल हो रही थी, इसलिए चुनाव टाले. उन्होंने शराब नीति का मामला उठाया लेकिन तब भी सर्वे में भाजपा हारती नजर आई.’ 

जनसंवाद के दौरान दिल्ली की जनता से 5 सवाल पूछे जाएंगे:-

1. क्या आप कूड़े से परेशान हैं? साफ सफाई होती है?

2. जब आप अपने दोस्त रिश्तेदार के घर जाते हैं तो वहां कूड़ा मिलता है या नहीं?

3. बीजेपी ने 3 कूड़े के पहाड़ बनाये हैं क्या आपने देखे हैं?

4. क्या आपको पता है BJP और जगह देख रही है नए कूड़े के पहाड़ बनाने के लिए?

5. कूड़े की सफ़ाई की ज़िम्मेदारी दी थी. इस कूड़ा की सफाई कौन करेगा? BJP या AAP की सरकार?

बीजेपी पर साधा निशाना

गोपाल राय ने इस दौरान सीधे बीजेपी पर हमला बोला. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में सारे तिकड़म के बाद भाजपा चुनाव कराने पर विवश हुई है. दिल्ली में भाजपा दिशा हीन पार्टी है.  MCD के लिए भाजपा के पास कोई एजेंडा ही नहीं है. बीजेपी के अध्यक्ष रामलीला मैदान आये लेकिन आश्चर्य है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक नई उपलब्धि नहीं गिनाई. 

सुकेश चंद्रशेखर को बताया BJP का स्टार कैंपेनर

उन्होंने कहा कि कोई ठग सुकेश चंद्रशेखर अब भाजपा का स्टार कैंपेनर बन गया है. सुकेश ठग के सहारे भाजपा चुनाव की नैया पार लगाना चाहती है. गोपाल राय ने BJP के चुनावी कैंपेन नारे पर तंज कसा और कहा- अब नारा आया है-‘सेवा ही विचार, नहीं खोखले प्रचार’. AAP ने कहा कि सेवा करते तो उम्मीदवार नहीं बदलने पड़ते, सेवा करते तो उम्मीदवार नहीं बदलने पड़ते, सेवा नहीं मेवा खाया है. 

ये भी पढ़ें:-

दिल्ली के LG लड़ें MCD वार्ड का चुनाव, हारने पर पद से दें इस्तीफा: AAP के दुर्गेश पाठक की चुनौती

गुजरात चुनाव और दिल्ली में MCD इलेक्शन क्यों हो रहे एक साथ? केजरीवाल ने दिया जवाब

NDTV टाउनहॉल में बोले केजरीवाल, “दिल्ली नगर निगम और गुजरात चुनाव में बीजेपी हारेगी”

Featured Video Of The Day

दिल्ली के शराब घोटाले में उद्योगपति दिनेश अरोरा बनेंगे सरकारी गवाह



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,876FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime