
अजमल उर्फ पहाड़ी रंगदारी के एक मामले में वांटेड था
नई दिल्ली :
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली-एनसीआर के एक कुख्यात फरार अपराधी मोहम्मद अजमल उर्फ पहाड़ी (उम्र 38 वर्ष) को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. 38 वर्षीय अजमल उर्फ पहाड़ी यूपी के मुजफ्फर नगर का निवासी था.वह बिजनौर यूपी के नजीबाबाद में रंगदारी के एक मामले में वांटेड था. अजमल ने 15 अक्टूबर 2020 को स्पेशल सेल की टीम के सदस्यों पर फायरिंग भी की थी. गिरफ्तार अजमल उर्फ पहाड़ी पिछले 10 वर्षों के दौरान दिल्ली और यूपी में हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, धमकी, हमला, चोट, अतिचार, चोरी, साजिश, हथियार अधिनियम आदि सहित एक दर्जन आपराधिक मामलों में शामिल है.