Saturday, June 10, 2023

Disturbances In The Transfer Of Engineers In The PWD Department, CM Yogi Removed The OSD Of Minister Jitin Prasad – PWD विभाग में इंजीनियरों के तबादले में गड़बड़ी, सीएम योगी ने मंत्री जितिन प्रसाद के OSD को हटाया


PWD विभाग में इंजीनियरों के तबादले में गड़बड़ी, सीएम योगी ने मंत्री जितिन प्रसाद के OSD को हटाया

उत्तर प्रदेश में लोक निर्माण विभाग में इंजीनियरों के तबादले धांधली सामने आई है. (फाइल फोटो)

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में लोक निर्माण विभाग (PWD) में इंजीनियरों के तबादले (Transfer) में हुई धांधली की जांच रिपोर्ट आने का बाद सीएम योगी ने पीडबल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी अनिल कुमार पांडेय को हटा दिया गया है. भारत सरकार से प्रतिनियुक्ति पर आए अपर सचिव अनिल पांडेय के खिलाफ विजिलेंस जांच और विभागीय कार्रवाई के आदेश दिये गये हैं. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में तबादलों के बाद बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोप लगे थे और इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं. आरोप था कि जेई, एई, एक्सईएन, एसई, सीई के समस्त तबादले बैक डेट में किए गए हैं. इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई थी. जांच में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के संकेत मिले थे. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. 

यह भी पढ़ें

यूपी में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के इंजीनियरों के तबादले में गड़बड़ी का मामला सामने आया था. लोक निर्माण विभाग में 350 से अधिक इंजीनियरों का तबादला हुआ था. पीडब्ल्यूडी के करीब 200 अधिशासी अभियंताओं और 150 से अधिक सहायक अभियंताओं का तबादला किया गया था, जिसको लेकर ही शिकायतें आई थीं. इस मामले पर जब जांच की गई तो अमिनमिताएं सामने आईं. इसके बाद दोषी लोगों के खिलाफ रार्रवाई की गई. साथ ही जिन लोगों का गलत तरीके से ट्रांसफर किया गया था उनको रद्द भी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें

” “केजरीवाल को सिंगापुर जाने की अनुमति क्यों नहीं”? सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में बोले संजय सिंह



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,802FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime