
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी जानकारी
नई दिल्ली:
दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनीष सिसोदिया के सहयोगी से पूछताछ की बात सामने आ रही है. सूत्रों का कहना है कि शराब घोटाले को लेकर मनीष सिसोदिया के सहयोगी से पूछताछ की जा रही है. ईडी का ये भी कहना है कि सिसोदिया का PA जांच में सहयोग नहीं कर रहा है.
इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गाँव में जाँच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला
आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड करी वहाँ भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है.भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर..
— Manish Sisodia (@msisodia) November 5, 2022
यह भी पढ़ें
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीटर पर लिखा कि इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गांव में जाँच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड करी वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है. भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर..
Featured Video Of The Day
गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, हिमांशु व्यास ने दिया इस्तीफा