Friday, March 24, 2023

Elderly Woman Rocked Dhol Jagiro Da Sets Fire On DJ Floor With Tremendous Dance Internet Likes It See Viral Video


बुजुर्ग महिला ने 'ढोल जगीरो दा' पर मचाया धमाल, जबरदस्त डांस से डीजे फ्लोर पर लगा दी आग, आप भी डांस करने को हो जाएंगे मजबूर

बुजुर्ग महिला ने ‘ढोल जगीरो दा’ पर मचाया धमाल, जबरदस्त डांस से डीजे फ्लोर पर लगा दी आग

Elderly woman dance video: शादी, बारात में पंजाबी गानों पर डांस न हो तो शादियां अधूरी मानी जाती हैं. पंजाबी गानों पर डांस का अपना अलग ही मज़ा होता है. जो डांस न भी करना चाहे वो भी डांस करने को मजबूर हो जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो (Dance Video) वायरल हो रहा है. जिसमें पंजाबी गानों (Punjabi Song) पर दिल खोलकर डांस करती एक बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) की क्लिप ऑनलाइन वायरल हो गई है. उसका डांस इतना जबरदस्त है कि आप भी उसके साथ डांस करने को मजबूर हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें

वायरल हो रहे इस वीडियो को शैल शर्मा नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. क्लिप में खूबसूरत लाल साड़ी पहने एक बुजुर्ग महिला को एक विवाह समारोह में डांस करते देखा जा सकता है. वह ढोल जगीरो दा गाने पर बहुत ही शालीनता और उत्साह के साथ डांस कर रही हैं. रेखा नाम की महिला ने इतना जबरदस्त डांस किया कि वहां मौजूद लोग भी उनके साथ डांस करने को मजबूर हो गए.

देखें Video:

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “इस तरह उसने शो चुरा लिया.”

       

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग बुजुर्ग महिला का डांस देख बहुत खुश हुए कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ओएमजी!! मैं 60 साल की उम्र में ऐसा बनना चाहता हूं! आंटी में क्या खूबी है!” 

Featured Video Of The Day

महाराष्ट्र पहुंचे राहुल गांधी, भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ा जनसैलाब





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,749FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime