Sunday, April 2, 2023

Excessive Sweating Can Be A Sign Of Many Diseases, Read To Know Secondary Hyperhidrosis Or Too Much Sweat Reasons  – बहुत ज्यादा पसीना आना भी हो सकता है किसी बीमारी का लक्षण, यहां जानें कब-कब होती है Excessive Sweating 


बहुत ज्यादा पसीना आना भी हो सकता है किसी बीमारी का लक्षण, यहां जानें कब-कब होती है Excessive Sweating 

Too Much Sweat Reasons: इन वजहों से आ सकता है बहुत ज्यादा पसीना. 

खास बातें

  • इन कारणों से आ सकता है बहुत ज्यादा पसीना.
  • किसी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत का हो सकता है लक्षण.
  • वक्त रहते पता लगाना है बेहतर.

Excessive Sweating: पसीना आना बहुत आम चीज है और लगभग हर किसी को ही पसीना आता है, खासकर गर्मी के मौसम में पसीने (Sweat) से तर हो जाना किसी के लिए नई बात नहीं है. लेकिन, जरूरत से ज्यादा पसीना आना या हर वक्त ही पसीना आना (Sweating) चिंता का विषय हो सकता है. जरूरत से ज्यादा पसीना आने को मेडिकल भाषा में सेकेंडरी हाइपरहाइड्रोसिस (Secondary Hyperhidrosis) कहा जाता है. सेकेंडरी हाइपरहाइड्रोसिस होने के कई कारण हो सकते हैं और यह किसी और बीमारी (Disease) का लक्षण भी हो सकता है. आइए जानें किन बीमारियों या स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण जरूरत से ज्यादा पसीना आने लगता है. 

यह भी पढ़ें

अनिद्रा होने पर घबराने की नहीं है जरूरत, कुछ टिप्स करेंगे अच्छी नींद लाने में आपकी मदद

बहुत ज्यादा पसीना आने के ये हो सकते हैं कारण | These Could Be The Reasons Of Excessive Sweating 

डायबिटीज 

बहुत ज्यादा पसीना आने का कारण डायबिटीज (Diabetes) भी हो सकता है. डायबिटीज ऐसी कंडीशन है जिसमें शरीर ब्लड शुगर और ग्लूकोस को किस तरह इस्तेमाल करता है इसपर प्रभाव पड़ता है. इस चलते शरीर में अलग-अलग हार्मोन्स रिलीज होने लगते हैं, जैसी कि एड्रेनलाइन, और बहुत ज्यादा पसीना आना शुरू हो जाता है. डायबिटीज होने पर स्वेट ग्लैंड्स (Sweat Glands) पर असर पड़ सकता है जिससे बहुत कम या बहुत ज्यादा पसीना आने की परेशानी होती है. 

मोटापा 

ओबेसिटी या अत्यधिक मोटापा होने पर भी सेकेंडरी हाइपरहाइड्रोसिस (Secondary Hyperhidrosis) हो सकता है. ओबेसिटी (Obesity) होने पर व्यक्ति को किसी भी काम को करने में सामान्य व्यक्ति से ज्यादा ऊर्जा की जरूरत पड़ती है जो कई बार थका देने वाली साबित होती है और जिससे शरीर में पसीना भी ज्यादा आता है. 

इंफेकशन का खतरा 

कई इंफेक्शंस ऐसे हैं जिनके हो जाने पर पसीना (Sweat) जरूरत से ज्यादा आने लगता है. हड्डियों के इंफेक्शंस या रीढ़ की हड्डी में लगी चोट से भी ऐसा होता है. 

मेनोपोज 

मेनोपोज कोई बीमारी नहीं है लेकिन मेनोपोज के शुरुआती दौर में या मेनोपोज होने से पहले शरीर में जो बदलाव होते हैं उनकी वजह से बढ़ती उम्र की महिलाओं को बहुत ज्यादा पसीना आने की दिक्कत हो सकती है. महिलाओं का शरीर जब मेनोपोज के लिए तैयार होने लगता है तो उनके एस्ट्रोजन लेवल्स गिरने लगते हैं. हार्मोन्स में उतार-चढ़ाव शरीर में गर्माहट पैदा करता है जिससे पसीना आना बढ़ सकता है. इस स्थिति में आप यह कर सकती हैं कि हल्के कपड़े पहनें और हवा में बैठें. 

प्रेग्नेंसी 

मेनोपोज की ही तरह प्रेग्नेंसी (Pregnancy) भी कोई बीमारी नहीं है लेकिन इस स्थिति में भी हार्मोन लेवल्स में कई बदलाव होते हैं जिस कारण कई महिलाओं को अत्यधिक पसीना आने की परेशानी होती है. हालांकि, बच्चा हो जाने के बाद पसीने की दिक्कत दूर हो जाती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

बालों के लिए वरदान साबित होते हैं कड़ी पत्ते, जानिए इन्हें इस्तेमाल करने का सही तरीका जिससे घने बनेंगे Hair

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,755FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime