Sunday, October 1, 2023

Former Twitter India Head Manish Maheshwari On Elon Musk And Layoffs – ट्विटर 2 चीजों से प्रभावित, एक एलोन फैक्टर और दूसरा …: छंटनी को लेकर बोले कंपनी के पूर्व भारत प्रमुख


बर्खास्तगी और लागत कटौती के अलावा वेरिफाइड हैंडल के लिए 8 डॉलर वसूलने की योजना पर बोलते हुए माहेश्वरी ने कहा कि यह ‘लाभ की ओर जाने‘ की सामान्य प्रवृत्ति की ओर इशारा है. 

उन्होंने कहा, ‘हमने इसे स्टार्टअप की दुनिया में भारत में और वैश्विक स्तर पर भी देखा है‘. 

भारत में निकाले गए लोगों की संख्या तुरंत उपलब्ध नहीं थी. सूत्रों ने कहा कि सेल्स, इंजीनियरिंग और पार्टनरशिप डिविजन के कर्मचारी प्रभावित हुए. इसके अलावा दो विभागों को भंग कर दिया गया. सूत्रों ने कहा कि कुल मिलाकर करीब 200 कर्मचारियों में से 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है.

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर इंडिया के प्रोडक्ट हेड शिरीष अंधारे ने अपने ट्विटर बायो से अपना पदनाम हटा दिया है, लेकिन मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया है. 

बड़े और तेजी से आने वाले परिवर्तनों के पीछे के तर्क पर माहेश्वरी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि महत्वपूर्ण कार्य केंद्रीय रूप से किए जाएंगे, जैसे इंजीनियरिंग और कंटेंट मॉडरेशन.‘ इसका मतलब क्षेत्रीय विशिष्टताओं पर कम ध्यान देना है. 

माहेश्वरी ने समझाया, ‘आमतौर पर ऐसी चीजों में वक्त लगता है. नॉलेज ट्रांसफर और कार्यों का हैंडओवर-टेकओवर होता है. यहां ऐसा लगता है कि उन्होंने एक उच्च-स्तरीय दृष्टिकोण लिया है कि ‘क्या आप एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट पर काम कर रहे हैं और क्या आप रेवेन्यू पर काम कर रहे हैं. या क्लाइंट्स के सेट पर? यदि उत्तर नहीं में है तो आपको हटा दिया गया है.‘  

उन्होंने इसे बहुत कठोर बताया. 

उन्होंने कंपनी की कार्य संस्कृति के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि जब वे वहां थे, ‘हम एक-दूसरे के लिए खड़े थे. सीखने और सिखाने पर भी ध्यान दिया गया था. स्थानीय संदर्भ को ध्यान में रखते हुए कुछ बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया था. वह सब बदल रहा है.‘ 

ये भी पढ़ेंः

* ट्विटर ने भारत में मार्केटिंग और कम्युनिकेशन विभाग को पूरी तरह से बर्खास्त किया : सूत्र

* ट्विटर ने भारत में शुरू की कर्मचारियों की छंटनी, ईमेल के जरिए मिलने लगी है सूचना

* भारत में कुछ यूजर्स नहीं लॉगिन कर पा रहे थे Twitter, तड़के 3 बजे से शुरू हुई थी दिक्कत

ट्विटर ने भारत में मार्केटिंग और कम्युनिकेशन विभाग को पूरी तरह से बर्खास्त किया : सूत्र


 

Featured Video Of The Day

प्रियंका चोपड़ा का ऑरेंज ड्रेस में फिर दिखा किलर लुक



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,876FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime