
मामले में 5 महिलाओं सहित 10 लोगोंं को हिरासत में लिया गया है
नई दिल्ली :
कोतवाली दादरी क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी में रेव पार्टी कर रहे नाइजीरिया के पांच महिलाओं और इतने ही पुरुषों को पुलिस में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से 310 ग्राम गांजा व 217 कैन बीयर और 17 बोतल व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज या गया है किया गया है और उनके पासपोर्ट और वीजा की भी जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार, थाना दादरी पुलिस ने गांव मथुरापुर स्थित ओमीक्रोन-1 सोसायटी के फ्लैट सी-51 में कुछ लोगों द्वारा रेव पार्टी का आयोजन कर हंगामा करने की सूचना मिलने पर छापेमारी की.