Sunday, April 2, 2023

Hearing On The Petition Of Permanent Medical Bail Of Jailed Activist Varavara Rao In Bhima Koregaon Case Will Be Held On Tuesday. – भीमा कोरेगांव मामले में जेल में बंद एक्टिविस्ट वरवरा राव की परमानेंट मेडिकल बेल की याचिका पर मंगलवार को होगी सुनवाई


भीमा कोरेगांव मामले में जेल में बंद एक्टिविस्ट वरवरा राव की परमानेंट मेडिकल बेल की याचिका पर मंगलवार को होगी सुनवाई

पी वरवर राव की अर्जी पर मंगलवार को अदालत में होगी सुनवाई

नई दिल्ली:

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि वह तेलुगु कवि और भीमा कोरेगांव-एल्गार परिषद मामले के आरोपी पी वरवर राव की अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई करेगी, जिसमें चिकित्सा आधार पर स्थायी जमानत की उनकी याचिका को खारिज करने के बंबई उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गयी है,  सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने अनुरोध किया कि उन्हें कुछ दस्तावेज रिकॉर्ड पर रखने की अनुमति दी जाए और मामले की सुनवाई कल की जाए, इसके बाद न्यायमूर्ति यू यू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई मंगलवार को निर्धारित की.

यह भी पढ़ें

राव की ओर से पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद ग्रोवर ने कहा कि उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं है,  ग्रोवर ने कहा, ‘‘क्या इसपर आज विचार किया जा सकता है? मैं तैयार हूं, मेरे मित्र तैयार हैं, हम इसे आज समाप्त कर सकते हैं,” न्यायमूर्ति ललित ने ग्रोवर से कहा कि वह आम्रपाली के घर खरीदारों के मामले में सुनवाई के लिये अलग पीठ में अपराह्न 2 बजे बैठेंगे,  पीठ में न्यायमूर्ति एस आर भट्ट और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया भी शामिल हैं, पीठ ने कहा कि वह मामले पर 12 जुलाई को सबसे पहले सुनवाई करेगी, 



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,755FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime