Sunday, April 2, 2023

I Will Not Support Any Law On Two Child Policy, Says Asaduddin Owaisi On Demand For Population Law – दो बच्चों की नीति पर किसी कानून का समर्थन नहीं करुंगा, जनसंख्या कानून की मांग पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा


'दो बच्चों की नीति पर किसी कानून का समर्थन नहीं करुंगा', जनसंख्या कानून की मांग पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा

हैदराबाद:

अखिल भारतीय मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि केंद्र सरकार दो बच्चों की नीति या नियम बनाती है तो वह ऐसे किसी कानून का समर्थन नहीं करेंगे. हैदराबाद से सांसद ने यहां पत्रकारों से कहा, “ चीन ने गलती की थी, भारत को यह गलती नहीं करनी चाहिए. मैं इसका (दो बच्चों की नीति) का समर्थन नहीं करूंगा, क्योंकि यह भारत के हित में नहीं है. मोदी सरकार पहले यह कह चुकी है कि ( दो बच्चों की नीति लाने की उसकी कोई योजना नहीं है)… सरकार ने उच्चतम न्यायालय में हलफनामा दायर किया था और उनके स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में भी यह कहा था.”

यह भी पढ़ें

ओवैसी से पूछा गया था कि क्या वह जनसंख्या नियंत्रण के वास्ते केंद्र सरकार दो बच्चों को ही पैदा करने को अनिवार्य करने के लिए कानून बनाती है तो क्या वह उसका समर्थन करेंगे? उन्होंने कहा, “’देश में कुल प्रजनन दर (टीएफआर) घट रही है. 2030 तक, देश की जनसंख्या स्थिर हो जाएगी.”ओवैसी ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलना चाहिए.

सांसद ने आरोप लगाया, “नियमित रूप से आबादी पर बात करके आप एक समुदाय के खिलाफ नफरत पैदा कर रहे हैं.”धर्मांतरण पर भागवत की कथित टिप्पणी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, ‘भारत सभी धर्मों को स्वीकार करता है. लेकिन, आरएसएस चाहता है कि भारत में एक धर्म, एक संस्कृति, एक भाषा हो. लेकिन ऐसा नहीं होगा क्योंकि भारत एक बहु-सांस्कृतिक देश रहा है और ऐसा ही रहेगा.”उन्होंने कहा, “मोहन भागवत साहब, धर्मांतरण से आप इतना डरते क्यों हैं. धर्मांतरण एक पसंद का मामला है. अगर कोई धर्मांतरण करना चाहता है तो आपको क्या परेशानी है.”

ये भी पढ़ें-

 



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,755FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime