Saturday, June 10, 2023

IGNOU TEE June 2022 Latest Update: IGNOU June 2022 Term End Exam Hall Ticket Released, Exam From 22nd July, Download With One Click – इग्नू जून TEE Admit Card 2022 जारी, परीक्षा 22 जुलाई से, एक क्लिक से करें डाउनलोड


इग्नू जून TEE Admit Card 2022 जारी, परीक्षा 22 जुलाई से, एक क्लिक से करें डाउनलोड

IGNOU जून 2022 टर्म एंड एग्जाम का हॉल टिकट जारी

नई दिल्ली:

IGNOU TEE June 2022: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दो दिन बाद यानी 22 जुलाई से शुरू होने वाली जून 2022 टर्म एंड परीक्षा ( term end examination) के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया है. IGNOU TEE June 2022 परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट से अपना हॉल टिकट यानी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड का डाउनलोड लिंक आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर सक्रिय है. इनरॉलमेंट नंबर और प्रोग्राम दर्ज कर उम्मीदवार इग्नू जून 2022 टीईई हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं. IGNOU TEE June 2022 हॉल टिकट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, एग्जाम स्लॉट, एग्जाम टाइम और एग्जाम सेंटर के लिए दिशानिर्देश दिए गए हैं. IGNOU ने जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की डेट एक बार फिर बढ़ाई, आवेदन का तरीका जान लें

यह भी पढ़ें

IGNOU TEE June 2022 परीक्षा दो पालियों में

इग्नू जून 2022 की टर्म एंड परीक्षा (IGNOU TEE June 2022) का आयोजन 22 जुलाई होने जा रहा है. यह परीक्षा 22 जुलाई से 5 सितंबर 2022 के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी.

ये भी पढ़ेंः Agnipath Scheme: IGNOU डिजाइन करेगा 3 वर्षीय डिग्री प्रोग्राम, AICTE, NCVET और यूजीसी से मिलेगी मान्यता

IGNOU latest News 2022: इग्नू की जून 2022 सत्रांत परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 25 जुलाई को, परीक्षा की नई डेट यहां देखें

IGNOU TEE June 2022: हॉल टिकट कैसे डाउनलोड करें जानें

1.सबसे पहले छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.

2. फिर होमपेज पर, Hall Ticket for June 2022 Term End Examination लिंक पर क्लिक करें. 

3.इसके बाद इनरॉलमेंट नंबर और प्रोग्राम दर्ज करें. 

4. इसके बाद क्लिक बटन पर जाएं.

5. ऐसा करने के साथ ही IGNOU TEE June 2022 स्क्रीन पर नजर आने लगेगा.

6. अब हॉल टिकट को डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें. 

IGNOU TEE June 2022 के लिए गाइडलाइन्स

बता दें कि IGNOU TEE June 2022 परीक्षा का आयोजन कोविड-19 गाइडलाइन्स के मुताबिक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में सभी उम्मीदवारों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा. इसके साथ ही उन्हें परीक्षा केंद्र पर, परीक्षा हॉल और परीक्षा के पूरी समय फेस मास्क पहन कर रखना होगा. उम्मीदवार एक बात का ध्यान रखें कि कोविड-19 महामारी के चलते यूनिवर्सिटी परीक्षा केंद्रों में बदलाव कर सकता है, इसलिए उम्मीदवार सर्तक करें और परीक्षा से जुड़ी किसी भी अपडेट के लिए इग्नू की वेबसाइट चेक करते रहें.  



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,802FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime