
शशिकांत अपने परिवार के सदस्यों के साथ ओमान घूमने गए थे
मुंबई :
ओमान के समंदर किनारे हुए दिल दहला देने वाले एक हादसे में महाराष्ट्र के सांगली के शशिकांत म्हमाने ओर उनके बेटे-बेटी की समंदर की लहरें बहा ले गईं. दुबई में नौकरी करने वाले शशिकांत ईद की छुट्टी में परिवार सहित ओमान घूमने गए थे तभी समंदर में उठी लहरों ने उन्हें ओर उनके बेटा-बेटी को अपना ‘शिकार’ बना लिया. हादसे में जान गंवाने वाले शशिकांत सांगली के जथ तहसील के रहने वाले थे. रविवार दोपहर को हुए इस हादसे में उनके साथ उनकी 9 साल की बेटी श्रुति और 6 साल का बेटा श्रेयस भी लहरों में बह गए.
ओमान के समंदर किनारे दिल दहला देने वाले इस हादसे में डूबने वाले #Maharashtra के सांगली के थे!!
दुबई में नौकरी करने वाले शशिकांत ईद की छुट्टी में सपरिवार ओमान घूमने गए थे तभी समंदर में उठी लहर ने शशिकांत और उनके बेटे और बेटी को गहरे समंदर में खींच लिया!@ndtvindiapic.twitter.com/gNiPCnRL8b
— sunilkumar singh (@sunilcredible) July 13, 2022