Wednesday, March 22, 2023

JNU Admissions 2022: Jawaharlal Nehru University Top UG Courses List


जेएनयू के ये हैं टॉप यूजी कोर्स, स्टूडेंट की हैं पहली पसंद

जेएनयू के ये हैं टॉप यूजी कोर्स, स्टूडेंट की हैं पहली पसंद

नई दिल्ली:

JNU Admissions 2022: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University )में इन दिनों अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू है. इस साल जेएनयू (JNU) ने यूजी एडमिशन के लिए उन्हीं छात्रों से आवेदन मांगा है, जिन्होंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET UG 2022 की परीक्षा पास की है. जेएनयू में कॉलेज की पढ़ाई शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 27 सितंबर से शुरू किया था, जो 12 अक्टूबर तक एक्टिवट था. वहीं यूजी एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी आज यानी 17 अक्टूबर 2022 को मेरिट लिस्ट जारी करेगा. मेरिट लिस्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in पर जारी की जाएगी. जेएनयू के यूजी कोर्सों (UG admission) में प्रवेश के लिए जिन छात्रों ने आवेदन किया है, वे अपना नाम मेरिट लिस्ट में चेक कर सकते हैं. जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा, उन्हें दी गई तिथि तक अपना पंजीकरण कराना होगा.

जेएनयू, देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है. जेएनयू से पढ़ना भला कौन नहीं चाहता. इस विश्वविद्यालय के कई टॉप यूजी कोर्स हैं, जिसके लिए देश ही नहीं विदेश के छात्र भी आवेदन करते हैं. आइये जानते हैं इन कोर्सों के बारे में-

जेएनयू के टॉप यूजी कोर्स (Top UG Courses of JNU)

बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (B.Tech in Computer Science and Engineering)

बीए (ऑनर्स) इन अरेबिक (B.A.Hons.in Arabic)

बीए (ऑनर्स) इन जैपनिज B.A.Hons.in Japanese)

बीए (ऑनर्स) पाश्तो (B.A Hons Pashto)

बीए (ऑनर्स) परसियन (B.A (Hons) Persian)

बीए (ऑनर्स) जर्मन (B.A (Hons) German)

बीए (ऑनर्स) रसियन ( B.A (Hons) Russian)

बीए (ऑनर्स) स्पैनिश (B.A (Hons) Spanish)

देस की बात : सिंधिया के महल में शाह के दौरे से बढ़ी सियासी सुगबुगाहट, बड़े फेरबदल की चर्चाएं



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,743FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime