
काम्या ने 27 जून को तिरंगे और नौसेना के ध्वज को माउंट डेनाली के शिखर पर फहराया. (फाइल)
पुणे:
काम्या कार्तिकेयन (Kamya Kartikeyan) उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट डेनाली ( Mount Denali) को फतह करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बन गई हैं. सोमवार को रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. माउंट डेनाली की ऊंचाई 20,310 फुट है.