Sunday, April 2, 2023

Kanhaiya Lal Murder Case: NIA Got Big Success, Seventh Accused Also Arrested – कन्हैयालाल हत्याकांड: NIA को मिली बड़ी कामयाबी, सातवां आरोपी भी हुआ गिरफ्तार


कन्हैयालाल हत्याकांड: NIA को मिली बड़ी कामयाबी, सातवां आरोपी भी हुआ गिरफ्तार

NIA को मिली बड़ी सफलता, एक और आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली:

उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में NIA को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. NIA ने इस हत्याकांड की साजिश में शामिल 7वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 31 वर्षीय फरहद मोहम्मद के रूप में की गई है. NIA सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरहद मोहम्मद पर हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज अटारी के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप है. NIA ने फरहद को शनिवार को गिरफ्तार किया है. जांच एजेंसी फरदह से पूछताछ कर रही है. इस हत्याकांड को लेकर पहले ही छह लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें

“जिद्दी और अहंकारी…” नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई के दौरान SC ने लगाई कड़ी फटकार, पढ़ें कोर्ट की 5 बड़ी टिप्पणी

बता दें कि कुछ दिन पहले टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के मामले में आरोपियों पर कोर्ट परिसर में हमला हुआ था. घटना उस समय हुई थी जब आरोपियों को कोर्ट से पुलिस कस्टडी में ले जाया जा रहा था. बता दें कि NIA ने इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान मोहसिन और आसिफ के रूप में की गई है. मामले के आरोपी और उनके दो साथी पुलिस के पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच जयपुर स्थित NIA कोर्ट में मौजूद थे. सभी चार आरोपियों को 10 दिन के लिए न्यायिक हिरासत क्या है में भेज दिया गया था.

राजस्थान में 32 पुलिस अधिकारियों का तबादला, आलोचनाओं के बीच बदले गए उदयपुर के SP और IG

इस मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जांच अधिकारी के अनुसार ये दोनों आरोपी दूसरे विकल्प के तौर पर कन्हैयालाल की दुकान के पास खड़े थे. अगर रियाज और गौस कन्हैयालाल की हत्या नहीं कर पाते तो भी ये उनकी मदद करते. पुलिस के अनुसार इन दो आरोपियों ने ही मुख्य आरोपियों की घटनास्थल से भागने में मदद की थी. जांच अधिकारियों को मोहम्मद गौस का एक स्कूटर भी मिला था जो आगे चलकर इस मामले में बड़ा सबूत साबित हुआ.  NIA के अधिकारियों ने शुरुआत में इस मामले के पीछे अंतरराष्ट्रीय लिंक होने की संभावना की तरफ भी इशारा किया था. हालांकि, इसे लेकर अभी भी जांच जारी है. 



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,755FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime