Friday, June 9, 2023

Kitchen King Masala Recipe In Hindi To Make Spices Mix At Home Easily  – हर सब्जी में बढ़ाना है कई गुना स्वाद तो घर पर तैयार करें यह किचन किंग मसाला, उंगलियां चाटते रह जाएंगे आप


हर सब्जी में बढ़ाना है कई गुना स्वाद तो घर पर तैयार करें यह किचन किंग मसाला, उंगलियां चाटते रह जाएंगे आप

Mix Spices Recipe: इस तरह घर पर बनाएं मिक्स मसालों वाला किचन किंग मसाला.   

खास बातें

  • घर पर ऐसे बनाएं किचन किंग मसाला.
  • हर खाने का बढ़ जाएगा स्वाद.
  • इसे तैयार करना है आसान.

Kitchen Hacks: बाजार से अलग-अलग मसाले लाकर तो हम सभी घर में रखते ही हैं, लेकिन किचन किंग मसाले की बात ही कुछ और होती है. यह ऐसा मसाला होता है जो हर सब्जी को एक अलग और खास स्वाद देता है. इस मसाले को यूं तो बाजार से भी खरीदा जाता है लेकिन बढ़िया और स्वाद में लाजवाब किचन किंग मसाला (Kitchen King Masala) कम ही मिलता है. वहीं, कई बार किसी में हल्दी ज्यादा तो किसी में धनिया कम होता है. इसलिए क्यों न इसे खुद घर पर ही बना लिया जाए. इसे तैयार करना आसान है और आप अपने अनुसार मिर्च-हल्दी थोड़ा ऊपर या नीचे कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें

महिलाओं के बालों के लिए अच्छे हैं ये 3 तरह के तेल, चिपचिपाहट और ग्रीस होती है कम, Hair दिखते हैं चमकदार

किचन किंग मसाला की रेसिपी  | Kitchen King Masala Recipe   

सामग्री 


धनिया के बीज – एक चम्मच 

पीली सरसों के बीज – एक चम्मच 

जीरा – एक छम्मच 

लौंग – 8 से 10 

काली मिर्च – 10 से 12 

मेथी दाना – आधा छम्मच 

चना दाल – एक चम्मच 

जावित्री – आधा चम्मच 

छोटी इलायची – 5 

बड़ी इलायची – 4 

सौंफ – एक छोटा चम्मच 

सूखी लाल मिर्च – 6 से 7 

चक्रफूल – 3 

अदरक पाउडर  – एक छोटा छम्मच 

काला नमक – आधा चम्मच

हल्दी पाउडर – एक छोटा चममक 

जायफल पाउडर – एक छोटा चम्मच 

विधि 

  • किचन किंग मसाला बनाने के लिए गैस पर कढ़ाही चढ़ाएं और सूखी लाल मिर्च (Dry Red Chilly) को सबसे पहले भून लें. इसे 3 से 4 मिनट ही भूनें और रंग गहरा होते ही गैस से उतार लें. 
  • इसके बाद चने की दाल को भूनें और हलका सुनहरा होने पर अलग कटोरी में रख लें. 
  • इसके बाद भुनने की बारी आती है खढ़े मसालों की. इलायची, काली मिर्च, सौंफ, जावित्री और काली मिर्च (Black Pepper) आदि को भून लें. 
  • इसके बाद जीरा, धनिया, मेथी दाना और पीली सरसों को भूनें. इनसे भीनी-भीनी खुशबू आने लगेगी. 
  • जब सारे मसाले भून जाएं तो उन्हें ठंडा करने के लिए अलग रख दें. 
  • अब इन मसालों को मिक्सी में डालकर पीस लें. 
  • इस पिसे मसालें में बचे हुए मसाले डाल दें जिन्हें भूना नहीं गया है. 
  • तैयार है आपका किचन किंग मसाला जो हर डिश का स्वाद कई गुना बढ़ा देगा. 

Meditation करते हुए बार-बार ध्यान भटक जाता है तो ये 10 टिप्स आएंगे आपके काम, फोकस करने में मिलेगी मदद

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime