Saturday, September 23, 2023

Kumar Gauravs Daughter Saachi Kumar Is All Grown Up Look Like Actress Nargis Latest Photo Viral Fans Shocked – कुमार गौरव की बेटी है सारे स्टारकिड्स से अलग, सांची की लेटेस्ट फोटो देख फैंस बोले


कुमार गौरव की बेटी है सारे स्टारकिड्स से अलग, सांची की लेटेस्ट फोटो देख फैंस बोले- इसमें तो नर्गिस जी की झलक मिलती है

कुमार गौरव की बेटी सांची हैं बेहद खूबसूरत

नई दिल्ली :

कुमार गौरव (Kumar Gaurav) अपने समय के चॉकलेटी एक्टर्स में गिने जाते थे. उन्होंने कई फिल्में की जो हिट रही और खास कर उनकी फिल्म लव स्टोरी अपने समय की सुपरहिट फिल्म रही और फैंस आज भी इस फिल्म  को देखना पसंद करते हैं. हालांकि कुमार गौरव ने कुछ हिट फिल्मों के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. कुमार गौरव अपने समय के वेटरेन एक्टर राजेंद्र कुमार के बेटे हैं. राजेंद्र कुमार पाकिस्तान से भारत एक्टर बनने के लिए आए थे और इंडस्ट्री ने उन्हें पलकों पर बिठाया. वह कई हिट फिल्मों में नजर आए. 

यह भी पढ़ें

राजेंद्र कुमार और एक्टर सुनील दत्त अच्छे दोस्त थे. ऐसे में सुनील दत्त ने अपनी बेटी नम्रता दत्त की शादी राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव से कर दी. नम्रता दत्त और कुमार गौरव की दो बेटियां हैं सांची और सिया. उनकी दोनों बेटियां बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड हैं. सांची की शादी एक्टर बिलाल अमरोही से  हुई है. बिलाल ने फिल्म ओ तेरी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बता दें कि सांची के मामा संजय दत्त और मासी प्रिया दत्त हैं. वहीं दिवंगत एक्टर सुनील दत्त उनके नाना थे और एक्ट्रेस नर्गिस उनकी नानी थी. सांची बेहद खूबसूरत हैं और लुक में काफी हद तक अपनी नानी नर्गिस की तरह ही दिखती हैं. 

सांची बेहद टैलेंटेड हैं और वह फैशन डिजाइनर हैं. उनका खुद का स्टोर है. सांची ने अपने मामा संजय दत्त समेत कई स्टार्स के लिए कपड़े डिजाइन किए हैं. उनकी छोटी बहन हैं सिया कुमार. सिया भी बेहद खूबसूरत औ टैलेंटेड हैं.  

 





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime