Friday, June 9, 2023

Made Enough In Name Of Gandhis…: Controversial Comment By Karnataka Congress MLA – नेहरू-गांधी के नाम पर काफी कुछ… : कर्नाटक के कांग्रेस विधायक का विवादित कमेंट


कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोध में बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में पार्टी की ओर से किए प्रदर्शन में रमेश कुमार ने कहा, “हमने नेहरू, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के नाम पर अगली तीन से चार पीढ़ियों तक चलने के लिए बहुत कुछ हासिल किया है.”

उन्होंने कहा, “अब अगर हम उनके कर्जों को चुकाने के लिए तैयार नहीं हैं, तो मुझे डर है कि हम जो खाना खाएंगे, उसमें कीड़े लग जाएंगे.”

इस कमेंट को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी के कांग्रेस पर हमलावर होने के आसार हैं. बीजेपी कांग्रेस पर बार-बार भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रही है. यह भी संभावना नहीं है कि इस मामले में रमेश कुमार के सहयोगी भी उनका साथ देंगे, क्योंकि उनमें से कई सेंट्रल एजेंसियों की जांच का सामना कर रहे हैं.

पिछली बार रमेश कुमार की आपत्तिजनक टिप्पणी “बलात्कार का आनंद लें” काफी सुर्खियों में रही थी.

दिसंबर में राज्य विधानसभा में किसानों के मुद्दों पर चर्चा के दौरान अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने सवाल किया था कि समय की कमी को देखते हुए सभी को बोलने के लिए समय कैसे आवंटित किया जा सकता है?

उन्होंने कहा था कि “आप जो भी तय करेंगे – मैं हां कहूंगा. मैं जो सोच रहा हूं वह यह है कि हम स्थिति का आनंद लें. मैं सिस्टम को नियंत्रित या विनियमित नहीं कर सकता. मेरी चिंता विधानसभा के कामकाज को लेकर है. यह भी देखा जाना है.” 

इस पर कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने कहा था, “एक कहावत है कि जब बलात्कार होना ही हो तो लेट जाओ और इसका आनंद लो. ठीक इसी स्थिति में आप हैं.”

इसके बाद विधानसभा में अन्य लोग इस चौंकाने वाली प्रतिक्रिया पर हंसे, पर इसको लेकर नाराजगी भी पैदा हुई. कांग्रेस ने कहा कि वह “अत्यधिक आपत्तिजनक और असंवेदनशील मजाक” को अस्वीकार करती है. महिला विधायकों ने अगले दिन विरोध प्रदर्शन किया और राज्य व केंद्र के महिला आयोगों ने इस टिप्पणी की निंदा की.

इसके बाद रमेश कुमार को अपने कमेंट के लिए माफी मांगनी पड़ी.

कर्नाटक: पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा को कांट्रैक्टर सुसाइड केस में पुलिस से मिली क्लीनचिट



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime