
मुंबई :
महाराष्ट्र में नियंत्रण से बाहर हो रहे सियासी हालात के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने विभाग प्रमुखों की इमरजेंसी बैठक बुलाई है. विधायकों के बढ़ते समर्थन के साथ एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले विधायकों की ताकत में इजाफा होता जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मातोश्री में होने वाली इस बैठक में राज्य के सियासी हालात पर विचार होगा. विभाग प्रमुख जमीन पर सियासी हालातों की सही जानकारी देने के लिए जाने जाते हैं. ठाकरे ने यह बैठक ऐसे वक्त बुलाई है, जब बागी कैंप में शामिल शिवसेना के विधायकों की संख्या 40 तक पहुंचने वाली है. शिवसेना सांसद संजय राउत के बयानों के बीच महा विकास अघाड़ी सरकार में हलचल तेज हो गई है.
यह भी पढ़ें
इस बीच, राज्य के सियासी संकट को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की ओर से बुलाई गई बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे के प्रति पूरा समर्थन जताया गया. एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, ” महाराष्ट्र मे जो कुछ राजनीतिक परिस्थिति निर्माण हुई है उसमें हम उद्धव ठाकरे के साथ पूरी तरह से खड़े हैं.”