नई दिल्ली :
ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर (Mohammad Zubair) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से राहत मिली है. जुबैर की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ वकील कॉलिन गोंसाल्विस (Colin Gonsalves) ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि जुबैर ने कभी इनकार नहीं किया कि ये उसका ट्वीट नहीं है, लेकिन उसमें कुछ भी गलत नहीं है. उसे तो पहले ही दिन जमानत मिल जानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि आज हम राहत महसूस कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि देश के हित के लिए काम करने वालों को दबाया जाता है.