
नगालैंड के मंत्री ने गिनाए छोटी आंख होने के फायदे
नई दिल्ली :
नगालैंड के एक मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंत्री अपनी छोटी आंखों के फायदे बताते हुए नजर आते हैं. मंत्री का नाम तेमजेन इमना अलांग है. इस वीडियो को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
यह भी पढ़ें
नगालैंड के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री तेमजेन इमना अलांग वीडियो में मजाकिया अंदाज में कहते हुए नजर आते हैं कि लोग कहते हैं पूर्वोत्तर के लोगों की आंखें छोटी होती हैं. मेरी आंखें भी छोटी हैं, मगर मैं बहुत अच्छी तरह से देख सकता हूं.
#NorthEastRegion की आवाज को इसके माध्यम से पहुंचाने के लिए @shubhankrmishra जी को धन्यवाद।
आभारी! ?? https://t.co/L1gT19CzvE
— Temjen Imna Along (@AlongImna) July 9, 2022
वीडियो में उनकी की गई टिप्पणियों के बाद तालियों की आवाज भी सुनाई देती हैं. वह आगे कहते हैं कि छोटी आंख होने से एक और फायदा है. गंदगी कम आंखों में घुसती है. साथ ही मंच पर कई बार कार्यक्रम ज्यादा लंबा होता है तो हम एक तरीके से सो भी जाते हैं.
People of North East India are ❤️
What sense of humour man…?
Minister in the Govt of Nagaland Mr Temjen Imna Along ? @wethenagas#Nagaland#WeTheNagas#Dimapur#Kohima@AlongImnapic.twitter.com/Kp9j0O2BEP
— Sandeep Ahlawat (@SandyAhlawat89) July 6, 2022
मंत्री के इस वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरा भाई फूल फॉर्म में हैं. साथ ही उन्होंने तेमजेन इमना अलांग को टैग भी किया है.
Haha…This is how you tackle racism
Temjen Imna Along, You rock! ??pic.twitter.com/mayxR08dJ0
— Do Men Matter? (@LetsTalk_Men) July 9, 2022
मंत्री ने खुद वीडियो को रीट्वीट किया और पूर्वोत्तर की आवाज को लोगों तक पहुंचाने के लिए यूजर को धन्यवाद दिया.