Monday, October 2, 2023

Navratri 2022: Navratri Days And Shardiya Navratri Rules, 8 Ya 9 Kitne Din Manayi Jaegi Navratri  – Navratri 2022: जानिए इस बार 8 या 9 कितने दिनों की है नवरात्रि, मान्यतानुसार इन 9 बातों का रखें ध्यान


Navratri 2022: जानिए इस बार 8 या 9 कितने दिनों की है नवरात्रि, मान्यतानुसार इन 9 बातों का रखें ध्यान

Shardiya Navratri: नवरात्रि के दौरान कुछ खास बातों का रखा जाता है ख्याल. 

Shardiya Navratri 2022: आमतौर पर नवरात्रि नौ दिनों की ही होती है और इसीलिए इसका नाम नवरात्रि है, लेकिन हर साल ज्योतिष और पंडितों के अनुसार नवरात्रि को पूरे नौ दिन मनाने की सलाह नहीं दी जाती. ऐसा अनेक योग और शुभ मुहुर्त (Shubh Muhurt) आदि के आधार पर होता है. इसी चलते उलझन इस साल भी है कि नवरात्रि कितने दिन मनाई जाने वाली है. बता दें कि हिंदु धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा (Ma Durga) के नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघण्टा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि और महागौरी की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस नवरात्रि के दिनों और पूजा के नियमों से जुड़ी कुछ बातें. 

यह भी पढ़ें

Jitiya Vrat: जानिए कितने घंटे तक रखा जाएगा जीवित्पुत्रिका का निर्जला व्रत, यह है पूजा की विधि

कितने दिन मनाई जाएगी नवरात्रि


आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) शुरू होने वाली है. यह नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर को समाप्त होगी यानी इस बार नवरात्रि पूरे नौ दिनों तक मनाई जा रही है. अष्टमी का व्रत भक्त 3 अक्टूबर और नवमी व्रत (Navami Vrat) 4 अक्टूबर के दिन रखा जाएगा. 

निम्न बातों का नवरात्रि के दौरान विशेष ध्यान दिया जाता है. 

  1. माना जाता है कि नवरात्रि पर मां दुर्गा उसी घर में निवास करना पसंद करती हैं जहां सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. 
  2. नवरात्रि के दौरान मांसाहार का सेवन नहीं किया जाता बल्कि उससे परहेज करते हैं. 
  3. जिन घरों में नवरात्रि का व्रत (Navratri Vrat) रखा जाता है और कलश स्थापना होती है, वहां अखंड ज्योत जलाई जाती है. 
  4. नवरात्रि पर खानपान में एक और चीज का विशेष पालन किया जाता है और वह है लहसुन और प्याज से परहेज. नवरात्रि के दौरान घर में जो कुछ पकाया जाता है उसमें लहसुन और प्याज नहीं डाला जाता. 
  5. मान्यता है कि परिवार के सदस्यों को नवरात्रि पर शराब और तंबाकू के सेवन से परहेज करना चाहिए. 
  6. इन नौ दिनों में बाल कटवाने को अच्छा नहीं माना जाता है. 
  7.  कहा जाता है कि पूजा के बाद प्रसाद पहले छोटे बच्चों को देना चाहिए फिर खुद खाना चाहिए और बाकियों को बांटना चाहिए.
  8. कहा जाता है कि अनुष्ठान के दौरान सोने से परहेज करना चाहिए. 
  9. अपने घर के साथ-साथ मन को भी स्वच्छ रखना जरूरी है. 

Pitru Paksha: घर में पितरों की तस्वीर लगा रखी है तो जान लीजिए कुछ जरूरी बातें, मान्यतानुसार जीवन पर पड़ता है प्रभाव

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

कल भारत पहुंचेंगे आठ चीते, लाने के लिए नामीबिया भेजा गया है विशेष विमान



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime