Saturday, June 10, 2023

Neha Kakkar Fans Got Angry On This Video Giving Money To This Person – नेहा कक्कड़ ने इस शख्स को कुछ इस तरह दिए पैसे, फैन्स का फूट पड़ा गुस्सा


बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल में नेहा, सिंगर फाल्गुनी पाठक के आइकॉनिक सॉन्ग ‘मैंने पायल है छनकाई’ के रीमेक को लेकर चर्चा में थीं. वहीं रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ के सेट पर बार-बार इमोशनल होने पर भी नेहा चर्चा में आ जाती है. अब लेटेस्ट वीडियो के सामने आने से नेहा एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. वीडियो में जहां एक ओर नेहा की दरियादिली दिख रही है तो वहीं कुछ यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ अपनी गाड़ी से निकल कर एक दिव्यांग को कुछ पैसे देकर उनकी मदद करती हैं. हालांकि इस दौरान नेहा के एटीट्यूड को लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, नेहा काफी दूर से उस शख्स को पैसे पकड़ाती हैं, इसके बाद गाड़ी में बैठ जाती हैं.

इस वीडियो को देख कई यूजर्स ने नेहा को जमकर ट्रोल किया है. एक यूजर ने लिखा, जीरो टैलेंट वाली एक और ड्रामा क्वीन. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, वह ऐसा व्यवहार कर रही है जैसे वह अनटचेबल है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, दो-चार कदम बढ़ा देतीं तो क्या चप्पल टूट जाती मैडम की. बता दें कि नेहा कक्कड़ ने हाल ही में 24 अक्तूबर को शादी की दूसरी सालगिरह मनाई. इस मौके पर ली गई पति रोहनप्रीत के साथ उनकी कई रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं. नेहा और रोहनप्रीत की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ियों में से एक है.

Bollywood Gold: Imaandaar का यह सिंगर, पहलवान से यूं बना सुरों का सरताज

  





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,802FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime