Thursday, June 8, 2023

Pakistan Policemen Becoming Millionaire Overnight Bank Blocks ATM Card – पाकिस्तान में रातों-रात करोड़पति बन रहे पुलिसवाले…जांच के लिए बैंक ने ATM कार्ड किया ब्लॉक


पाकिस्तान में रातों-रात करोड़पति बन रहे पुलिसवाले...जांच के लिए बैंक ने ATM कार्ड किया ब्लॉक

कराची में जांच अधिकारी यह जानकर हैरान रह गए कि उनके खाते में 10 करोड़ रुपये जमा हो गए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कराची:

पाकिस्तान (Pakistan) के एक शहर कराची में एक पुलिस अधिकारी रातों-रात करोड़पति बन गया. उसके खाते में किसी अज्ञात स्त्रोत से 10 करोड़ रुपये आ गये थे. कराची के बहादुराबाद पुलिस थाने में जांच अधिकारी यह जानकर हैरान रह गए कि उनके बैंक खाते में उनके वेतन समेत 10 करोड़ रुपये जमा हो गए हैं.  पुलिस अधिकारी आमिर गोपांग ने कहा, ‘‘मैं अपने खाते में इतना पैसा देख आश्चर्यचकित रह गया, क्योंकि इतना पैसा देखने की बात तो दूर, मेरे खाते में कुछ हजार रुपये से ज्यादा कभी भी नहीं आए.”

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इसके बारे में तब पता चला जब बैंक ने मुझसे संपर्क किया और मुझे बताया कि मेरे खाते में 10 करोड़ रुपये आए हैं.” उन्होंने कहा कि उनके बैंक खाते पर इसके बाद रोक लगा दी गई थी और उनके एटीएम कार्ड को भी बैंक ने ‘ब्लॉक’ कर दिया था, क्योंकि वे जांच कर रहे थे.

इसी तरह की घटनाओं में लरकाना और सुक्कुर में, अन्य पुलिस अधिकारियों को भी उनके बैंक खातों में बड़ी रकम मिली थी.

लरकाना में, तीन पुलिस अधिकारियों को पता चला कि उनमें से प्रत्येक के खाते में पांच करोड़ रुपये हस्तांतरित हुए थे, जबकि सुक्कुर में एक पुलिस अधिकारी के खाते में इतनी ही राशि आई थी.

संपर्क करने पर लरकाना पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘तीनों पुलिस अधिकारियों ने इस बात की जानकारी से इनकार किया है कि उनके खातों में बड़ी मात्रा में पैसा कैसे आया.”

 

Featured Video Of The Day

कमल हासन बोले, “अपकमिंग फिल्म ‘मणिरत्नम’ को लेकर मैं उत्साहित हूं”



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,804FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime