
पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने लाइव रिपोर्टिंग के दौरान बच्चे को जड़ दिया ज़ोरदार तमाचा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो (Viral Video) में एक पाकिस्तानी पत्रकार (Pakistani journalist) को कैमरे के सामने एक लड़के को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है. वह हाल ही में ईद के त्योहार पर रिपोर्टिंग (Live Reporting) कर रही थी, जो रविवार, 9 जुलाई को दुनिया भर में मनाया गया था. ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को अबतक 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें
इस वायरल हो रहे वीडियो में पत्रकार पीस टू कैमरा दे रही थी, जब वह उस बात से नाराज हो गई, जो उसके बगल में खड़े लड़के ने कहा या किया. हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया है कि किस वजह से वह लड़के पर गुस्सा हुई, जैसे ही उसने बोलना समाप्त किया, उलड़के को ज़ोरदार थप्पड़ जड़ दिया. यह माना जा रहा है कि लड़के ने एक कलत कमेंट किया था. जिससे रिपोर्टर को गुस्सा आ गया और उसने लड़के को थप्पड़ मार दिया.
देखें Video:
????????? pic.twitter.com/Vlojdq3bYO
— مومنہ (@ItxMeKarma) July 11, 2022
इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट पर कुछ यूजर्स भ्रमित हो गए थे, क्योंकि वे समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर पत्रकार ने अपना आपा क्यों खो दिया ? बाकी यूजर्स उसकी ऐसी हरकत से काफी नाराज हुए.
वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी ने महिला को ट्रेन के नीचे आने से बचाया