Sunday, April 2, 2023

People Who Were Angry With This Person Crossing The Road With Their Heads On Their Heads, Said – Are Not Afraid Of Death? – सिर के बल तेज़ी से सड़क पार कर रहे इस शख्स से नाराज़ हुए लोग, कहा


सिर के बल तेज़ी से सड़क पार कर रहे इस शख्स से नाराज़ हुए लोग, कहा- मौत से डर नहीं लगता?

अगर कोई सड़क पर गिरता है तो पहले उठ कर अपनी चोट को देखता है, फिर संभलता है और आगे बढ़ता है. ऐसा कितने लोग करते हैं कि खुद ही सड़क पर गिरे और फिर एक चुटकी में सड़क पार कर जाएं. पढ़ने में ये काम मुश्किल लगता है लेकिन एक युवक ने ये कारनामा कर दिखाया है, जिसका सड़क पार करने का तरीका देखकर दिल दहल ही जाएगा. वीडियो को देखें लेकिन भूल से भी युवक का स्टंट दोहराने की कोशिश न करें. क्योंकि ऐसा करना जान के लिए जोखिम भरा हो सकता है. सड़क पर चलते समय रोड रूल्स  को फॉलो करने में ही भलाई है.

सिर के बल सड़क पार

ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक नजर आता है, जो सड़क किनारे खड़ा है. आसपास देखकर शायद जायजा भी ले रहा है कि उसके लिए सड़क पार करना कब आसान होगा. फिर अचानक वो दौड़ लगाना शुरू कर देता है. यहां तक तो सब ठीक था. अचानक ऐसा लगता है कि सड़क के पास पहुंच कर युवक गिर गया. दरअसल वो सड़क के पास आकर हैडस्टेंड लगाता है. पूरे शरीर का बैलेंस बनाता है और बहुत तेजी से सिर के सहारे रोड पार कर जाता है. उसे देखकर ये डर लगना लाजमी है कि बीच  रोड में वो गिर जाता या कोई गाड़ी गुजरती तो उसका क्या होता. हालांकि वीडियो में देख सकते हैं युवक ने बहुत आसानी से रोड पार कर ली. सड़क पर सिर को घिसटने से बचाने के लिए युवक ने खास किस्म का हेड गेयर भी पहना है.

यह भी पढ़ें

लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है हबीबा ने. इस वीडियो को देखकर एक ट्विटर यूजर ने इसे क्रेजी बताया है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि भूल से भी इस वीडियो जैसा स्टंट करने की कोशिश न करें, ये कोशिश जानलेवा हो सकती है.

 





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,755FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime