Saturday, June 10, 2023

PM Modi To Lay Foundation Stone Of Transport Aircraft Manufacturing Plant In Vadodara On October 30 – पीएम मोदी 30 अक्टूबर को वडोदरा में परिवहन विमान निर्माण संयंत्र की आधारशिला रखेंगे


पीएम मोदी 30 अक्टूबर को वडोदरा में परिवहन विमान निर्माण संयंत्र की आधारशिला रखेंगे

गुजरात के वडोदरा में सी-295 परिवहन विमान टाटा कंसोर्टियम स्पेन के एयरबस के सहयोग से बनेंगे.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को गुजरात के वडोदरा में C-295 परिवहन विमान के निर्माण संयंत्र की आधारशिला रखेंगे. यह वायुसेना के पुराने पड़ चुके एवरो ट्रांसपोर्ट एयर क्राफ्ट की जगह लेगा. यह विमान टाटा कंसोर्टियम स्पेन के एयरबस के सहयोग से बनाएगा. पहली बार यह विमान यूरोप से बाहर बनेंगे. 16 एयरक्राफ्ट स्पेन से फ्लाई वे कंडीशन में आएंगे. ये 23 सितंबर 2023 से 23 अगस्त 2025 के बीच आएंगे. 

यह भी पढ़ें

टाटा कंसोर्टियम 40 एयरक्राफ्ट यहीं बनाएगा. ये सितंबर 2026 से अगस्त 2031 तक बनेंगे. इस ट्रांसपोर्ट एयरक्राप्ट में 71 सैनिक और करीब 40 पैरा ट्रूपर्स आ सकेंगे. 5 से 10 टन का यह विमान कम रनवे वाली जगह में आसानी से लैंड और टेक ऑफ भी कर जाएगा.

रक्षा सचिव अजय कुमार ने कहा कि, इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 21,900 करोड़ है. हाल ही में गुजरात मे डिफेंस एक्सपो का होना और सी- 295 ट्रांसपोर्ट एयर क्राफ्ट के निर्माण के सयंत्र की आधारशिला रखने का गुजरात चुनाव से कोई लेना देना नहीं है.

राजस्‍थान: बाड़मेर के नेशनल हाइवे पर उतरा लड़ाकू विमान, राजनाथ-गडकरी विमान में थे सवार



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,802FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime