Sunday, April 2, 2023

Rakshabandhan 2022 | Rakshabandhan Ki Thali Kaise Sajayein, Kya Hai Jarori Samagri – Raksha Bandhan 2022 Puja Thali: रक्षा बंधन की पूजा-थाली में जरूर शामिल करें ये चीज, मान्यतानुसार थाली है अधूरी


Raksha Bandhan 2022 Puja Thali: रक्षा बंधन की पूजा-थाली में जरूर शामिल करें ये चीज, मान्यतानुसार थाली है अधूरी

Rakshabandhan puja : राखी की थाली में चंदन, अक्षत, नारियल, दीपक और मिठाई जरूर रखें.

खास बातें

  • रक्षा बंधन के दिन भद्रा काल की समाप्ति- रात 08 बजकर 51 मिनट पर.
  • दीपक भाई की आरती उतारने के लिए जरूर रखें.
  • अक्षत लगाने से भाई के जीवन से नकारात्मकता दूर रहेगी.

Rakshabandhan 2022: भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन इस साल 11 अगस्त को मनाया जाएगा. हर बार की तरह इस बार भी बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा और हर परिस्थिति में साथ निभाने का वचन लेंगी. साथ ही अपने भाई की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना भी करेंगी. रक्षाबंधन की तैयारी सावन शुरू होते ही बहनें करने लग जाती हैं. बाजार में भी सुंदर रक्षा सूत्र की भरमार होती है. आपको बता दें कि रक्षाबंधन में राखी की थाली का विशेष महत्व होता है. कुछ जरूरी सामग्री आरती की थाली (Rakshabandhan aarti thali) में बहनों को जरूर रखना चाहिए. इससे भाई बहन के बीच प्यार और अगाढ़ होता ही है साथ में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. 

यह भी पढ़ें

Rakshabandhan date & time : इस बार रक्षाबंधन कब मनाया जाएगा 11 या 12, जानिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त यहां

राखी की थाली में क्या है जरूरी

सबसे पहले तो राखी जरूर रखें. चंदन टीका करने के लिए. वहीं, अक्षत भी बहुत जरूरी होता है क्योंकि इससे भाई के जीवन से सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर रहेगी. नारियल भी हिन्दू धर्म में विशेष महत्व रखता है. इससे भाई के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी. दीपक भाई की आरती उतारने के लिए जरूर रखें. इन सबके बाद आती है मिठाई. जो भाई बहन के रिश्ते में मिठास लाने का काम करती है.

राखी किस दिन बांधी जाएगी

पंचांग के मुताबिक सावन माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर शुरू होकर अगले दिन 12 अगस्त को 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त हो रही है. इस लिहाज से 12 अगस्त को उदया तिथि होने के बाद भी रक्षा बंधन 11 को ही मनाया जाएगा. क्योंकि पूर्णिमा तिथि 11 को पूरा दिन है.

रक्षा बंधन 2022 शुभ मुहूर्त | Raksha Bandhan 2022 Date 

रक्षाबंधन तिथि- 11 अगस्त 2022, गुरुवार 

पूर्णिमा तिथि आरंभ- 11 अगस्त, सुबह 10 बजकर 38 मिनट से 

पूर्णिमा तिथि की समाप्ति- 12 अगस्त. सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर

शुभ मुहूर्त- 11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 28 मिनट से रात 9 बजकर 14 मिनट 

अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक

अमृत काल- शाम 6 बजकर 55 मिनट से रात 8 बजकर 20 मिनट तक

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 29 मिनट से 5 बजकर 17 मिनट तक 

रक्षा बंधन 2022 भद्रा काल | Raksha Bandhan 2022 Bhadra Kaal

रक्षा बंधन के दिन भद्रा काल की समाप्ति- रात 08 बजकर 51 मिनट पर 

रक्षा बंधन के दिन भद्रा पूंछ- 11 अगस्त को शाम 05 बजकर 17 मिनट से 06 बजकर 18 मिनट तक

रक्षा बंधन भद्रा मुख – शाम 06 बजकर 18 मिनट से लेकर रात 8 बजे तक

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,755FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime