Saturday, September 23, 2023

RJD National Meet In New Delhi, Jagdanand Singh Absent, Suspense Over Tejashwi Yadav Promotion, Tej Pratap Alleges On Shyam Rajak – RJD की राष्ट्रीय बैठक : तेजस्वी के प्रमोशन पर छाए संशय के बादल, बैठक से बिदककर निकले तेजप्रताप


RJD की राष्ट्रीय बैठक : तेजस्वी के प्रमोशन पर छाए संशय के बादल, बैठक से बिदककर निकले तेजप्रताप

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारणी की दिल्ली में दो दिन की बैठक हो रही है.

नई दिल्ली:

देश की राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिन की बैठक हो रही है. इस बैठक में राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह शामिल नहीं हुए. हालांकि, उनके बेटे विधायक सुधाकर सिंह पहुंचे है. सुधाकर सिंह ने हाल ही में नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दिया था. बिहार के कृषि मंत्री के पद पर काबिज सुधाकर सिंह ने पिछले महीने एक बयान दिया था. जिस पर हुए विवाद के चलते उन्हें मंत्री पद की कुर्सी गंवानी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें

बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने नीतीश मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा, टिप्पणियों को लेकर हुआ था विवाद

राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का ऐलान किए जाने की संभावना जताई जा रही थी. तेजस्वी यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ही दिया था. लेकिन राष्ट्रीय बैठक में उनके ही नहीं पहुंचने पर तेजस्वी यादव के इस प्रमोशन पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. हालांकि, अभी पार्टी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

वहीं, रविवार को बैठक के पहले दिन राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक पर गाली देने का आरोप लगाते हुए नीतीश कैबिनेट में मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप बैठक से नाराज होकर निकल गए. साथ ही उन्होंने श्याम रजक पर ‘आरएसएस का एजेंट’ होने का आरोप लगाया है.

इसके अलावा लालू यादव को निर्विरोध राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने पर कार्यकारिणी की मुहर लगा दी गई. बिहार में जातिगत जनगणना करवाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया.

किस बयान ने छीनी जगदानंद सिंह के बेटे की कुर्सी?

पिछले महीने सुधाकर सिंह ने कैमूर में एक सभा में कहा था कि कृषि विभाग में कई चोर हैं, वो चोरों के सरदार हैं और उनके ऊपर भी कई चोर हैं. इस बयान पर विवाद होने और सीएम नीतीश कुमार के टोकने के बाद सिंह ने कहा था कि वे अपने बयान पर कायम हैं, अगर चाहें तो इस्‍तीफा ले लें. 





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime