Saturday, September 23, 2023

Rupee Falls 38 Paise To All-time Low Of 82.68 Against US Dollar In Early Trade


डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, 82.68 रुपये का हुआ एक डालर

भारतीय रुपया डालर के मुकाबले रिकार्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया 38 पैसे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर 82.68 पर पहुंच गया है. रुपये लगातार गिरावट का दौर जारी है.डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत की बड़ी वजह कच्चे तेल की कीमतों मेंं आई तेजी, यूएस ट्रेजरी यील्ड (भारत में बॉन्ड कहते हैं) में इजाफा, कम होता फॉरेक्स रिजर्व है. सात अक्टूबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 16 पैसे टूटकर 82.33 के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया था. 

यह भी पढ़ें

लगातार कमजोर होते रुपये से भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर पड़ता है, जिसका असर भारतीय की जनता पर पड़ता है. दरअसरल रुपया कमजोर होने से देश में महंगाई बढ़ जाएगी. आपको बता दें कि भारत अपनी जरूरत का 70 फीसदी से ज्यादा पेट्रोलियम उत्पाद आयात करता है. भारत का आयात डॉलर में होता है. इललिए यहां पर हमें ज्यादा पैसा देने पड़ेगा. देश में पेट्रोलिय जब महंगा होता हो तो चीजों के दाम 10 से 15 फीसदी तक बढ़ जाते हैं. मालाभाड़ा जोड़कर यह दामों में बढ़ोत्तरी होती है. 

रुपया के कमजोर होने से आपका विदेश घूमना या पढ़ना महंगा हो जाएगा. रुपये की वैल्यू कमजोर होगी तो आप विदेश यात्रा या पढ़ाई के लिए खर्च करेंगे तो आपको लोकल करेंसी के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा रुपया देने होंगे. इसके अलावा किसी तरह की भी सुविधा विदेश से लेते हैं तो आपको इसकी ज्यादा कीमत चुकानी होगी.

ये भी पढ़ें: 

Video: उद्धव ने सौंपी पार्टी के लिए तीन नए नाम और निशान की सूची, शिंदे अभी भी कर रहे मंथन



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime