Monday, October 2, 2023

Salman Khan Wants To Spy On Vicky Kaushal Said To Katrina Kaif On Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar Phone Bhoot Sepcial – भूत बनकर विक्की कौशल पर नजर रखना चाहते हैं सलमान खान, कैटरीना से बोले


भूत बनकर विक्की कौशल पर नजर रखना चाहते हैं सलमान खान, कैटरीना से बोले- 'वो बहुत डेयरिंग है और....'

बिग बॉस 16 में पहुंची कैटरीना कैफ

नई दिल्ली :

कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की फिल्म फोन भूत 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इन दिनों टीम फिल्म के प्रमोशन में जोरों-शोरों से जुटी है. हाल ही में कैटरीना कैफ अपनी आगामी फिल्म फोन भूत को प्रमोट करने सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में पहुंची थीं. इस दौरान सलमान और कैटरीना के बीच जमकर मस्ती देखने को मिली. इतना ही नहीं सलमान, कैटरीना को विक्की का नाम लेकर चिढ़ाते हुए भी नजर आए.

यह भी पढ़ें

कलर्स के इंस्टा पेज पर बिग बॉस का एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें कैटरीना और सलमान के बीच मजेदार बातचीत होती दिख रही है. कैटरीना वीडियो में सलमान से पूछती हैं, ‘अगर आपको मौका मिले भूत बनने का तो आप किस पर भूत बनकर स्पाई करते?’. जिस पर सलमान कहते हैं, ‘एक बंदा है, जिसका नाम विक्की कौशल है, उसपे’. फिर कैटरीना पूछती हैं क्यों तो सलमान कहते हैं, ‘वो लविंग है, केयरिंग है, डेयरिंग है, उसके बारे में बात करता हूं आप ब्लशिंग हैं’. सलमान की ये बात सुनकर कैटरीना कैफ मुस्कुराते हुए बस उन्हें देखती रह जाती हैं.

गौरतलब है कि काफी टाइम बाद कैटरीना और सलमान एक साथ एक मंच पर नजर आने वाले हैं. दोनों को साथ देखने के लिए फैन्स भी बहुत एक्साइटेड हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों के बीच अभी भी शानदार केमिस्ट्री बरकरार है. बता दें, सलमान खान और कैटरीना कैफ जल्द ही टाइगर 3 में भी दिखाई देंगे. तो देखना ना भूलें बिग बॉस का वीकेंड का वार का ये मजेदार एपिसोड.

ये भी देखें: शूटिंग के बाद मुंबई में स्पॉट हुईं अनन्या पांडे, जमकर क्लिक कराई फोटो


 





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime